जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने परिवार संग देहरादून में छुट्टियां मना रही हैं। सोनम ने वैकेशन से पति और बेटे का एक खूबसूरत फोटो शेयर किया है, जिसमें आनंद आहूजा बेटे वायु को अपनी गोद में लेकर सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने पति और बेटे के लिए बेहद ही प्यारा कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरे दो शेर। पिछला साल हमारे लिए बहुत खास था। मैं जानती हूं कि मैं देर से विश कर रही हूं लेकिन सभी को न्यू ईयर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
सोनम कपूर ने आगे लिखा, “जिंदगी हर दिन बेहतर होती जा रही है। भगवान और इस यूनिवर्स का शुक्रिया। मैं हमेशा इस जीवन और मुझे दी गई हर चीज के लिए आभारी हूं। हर दिन खूबसूरत लगता है।” सोनम कपूर के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। पति आनंद आहूजा ने सोनम के इस पोस्ट पर लिखा, “बहुत ही प्यारा। बेस्ट रोल मॉडल और हमारे छोटे-से वायु के लिए प्रेरणा। आप हर दिन मुझे चौंकाती हैं सोनम।” वहीं महीप कपूर ने सोनम के इस पोस्ट पर दिल का इमोजी बनाया है।
बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद 2022 के बीच में सोनम ने मां बनने की जानकारी फैंस को दी। वहीं 20 अगस्त 2022 को एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा।
गौरतलब है कि एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम ने साल 2007 में फिल्म ‘सांवरियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में सोनम एक्टर रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थी। इस फिल्म में सोनम कपूर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।