जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: भगवंत आयुर्वेदिक कॉलेज और भगवंत हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ प्रोफेसर डा. अजय कुमार शर्मा ने प्रधानाचार्य के रूप में पद भर ग्रहण किया। प्रधानाचार्य को 21 वर्ष का आयुर्वेद के क्षेत्र में बृहद अनुभव है।
डा. अजय कुमार शर्मा ने छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर (यूपी) तथा एमएस विश्वविद्यालय, केरला से शल्य तंत्र एमएस पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है व गुरुकुल कॉंगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार से योग में विषेश योग्यता ली है। इसके अतिरिक्त बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय से हॉस्पिटल मैनेजमैंट में ज्ञान भी अर्जन किया है। प्रधानाचार्य के राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से अधिक शोधपत्र जाने माने रिसर्च जनरल में प्रकाशित हुए हैं।