जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: तेलुगु सिनेमा के जाने माने दिग्गज एक्टर व पूर्व सांसद कैकला सत्यनारायण का आज सुबह निधन हो गया। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कैकला सत्यनारायण ने हैदराबाद में स्थित उनके आवास पर अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है 87 साल के अभिनेता स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनकी मौत से पूरे सिनेमा इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
Legendary actor #KaikalaSatyanarayana garu Passed away 💔
May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/I8TJ5nlYgf
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) December 23, 2022
अभिनेता कैकला सत्यनारायण के निधन की जानकारी वामशी और शेखर ने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। वह लिखते हैं, ‘दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण गारू का निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’ कैकला सत्यनारायण ने आज सुबह हैदराबाद के फिल्म नगर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अभिनेता ने साल 1960 में नागेश्वरम्मा से शादी की और वह दो बेटियों और दो बेटों के माता-पिता हैं। सत्यनारायण का निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। फैंस और सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैकला सत्यनारायण को तेलुगु सिनेमा के सबसे शानदार कलाकारों में से एक माना जाता है। उन्होंने तकरीबन 750 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। वह महेश बाबू से लेकर एनटीआर और यश के साथ भी काम कर चुके हैं। वह अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। उन्हें तेलुगु की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ भी प्रस्तुत की थी।