नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की टीम का बुरा हाल रहा। पिछले मैच में अफगानिस्तान से हारने के बाद अब इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका से भी हार गई। ओवरऑल वर्ल्ड कप में रनों से लिहाज से यह 7वीं सबसे बड़ी हार रही। इस मैच में पहले खेलते हुए अफ्रीका ने पूरे 50 ओवर खेलकर 399 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 22 ओवर खेलकर 170 रनों पर ही ढेर हो गई।
बता दें कि वनडे क्रिकेट में भी इंग्लैंड की यह रनों से लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए पहले खेलते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने 85, रासी वान दर डूसेन ने 60, हेनरिक क्लासेन ने 109 और मार्को यान्सन ने नाबाद 75 रन बनाए थे। इसकी बदौलत अफ्रीका ने इंग्लैंड को 400 रनों का लक्ष्य दिया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के 9 विकेट ही गिरे और गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए रीस टॉप्ली बल्लेबाजी करने नहीं आए। इंग्लैंड ने इस मैच को 229 रनों से गंवाया।
वनडे वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी हार (रनों के लिहाज से)
- अफगानिस्तान- 275 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने हराया, 2015
- बरमूडा- 257 रनों से भारत ने हराया, 2007
- वेस्टइंडीज- 257 रनों से साउथ अफ्रीका ने हराया, 2015
- नामीबिया- 256 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने हराया, 2003
- बरमूडा- 243 रनों से श्रीलंका ने हराया, 2007
- नीदरलैंड- 231 रनों से साउथ अफ्रीका ने हराया, 2011
- इंग्लैंड- 229 रनों से साउथ अफ्रीका ने हराया, 2023
इंग्लैंड की वनडे में सबसे बड़ी हार
- 229 रन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023
- 221 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2022
- 219 रन बनाम श्रीलंका, 2018
- 165 रन बनाम वेस्टइंडीज, 1994
- 165 रन बनाम पाकिस्तान, 2005
नहीं चला कोई अंग्रेज बल्लेबाज
इस मैच में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। टॉप 6 में हैरी ब्रूक 17 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा जोस बटलर ने 15 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 10 रन बनाए और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बेन स्टोक्स की वर्ल्ड कप 2023 में वापसी हुई और पहला मैच खेलते हुए वह सिर्फ 5 रन बना पाए। साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा लुंगी एनगिडी और मार्को यान्सन को 2-2 सफलताएं मिलीं। कगिसो रबाडा ने भी एक विकेट अपने नाम किया।