Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

एसपी सिटी साहब! योगी का फैन हूं, डग्गामार वाहन करा दो बंद

  • एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने आफिस से बाहर आकर सुनी दिव्यांग की शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अपने आफिस में शिकायत सुन रहे पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह के मोबाइल की अचानक घंटी बजती है…उधर से आवाज आती है कि मैं दिव्यांग हूं और आपके कार्यालय के बाहर व्हीलचेयर पर हूं। आयुष उठकर बाहर जाते हंै और पुलिस कर्मी भी उनके पीछे दौड़ लगा देते हैं। एसपी के बाहर पहुंचते ही व्हीलचेयर पर बैठा शख्स चिल्लाता है कि वह योगी का फैन है। रोहटा बाइपास पर डग्गामार वाहनों को तत्काल बंद कराया जाए। एसपी पहले उन्हें ठंडा पानी पिलाते हैं और फिर उनकी समस्या का समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाकर रवाना कर देते हैं।

यह पूरा वाक्या गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे का है। उस समय एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह आॅफिस में जन समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच उनके फोन की घंटी बजती है तो वह कॉल रिसीव कर बात करते हैं। इसके बाद तुरंत घंटी बजाकर सुरक्षा कर्मी को बुलाते हैं। पूछते है कि क्या आॅफिस के बाहर कोई अमित नाम का व्यक्ति खड़ा है? जवाब में वह बताता है कि अमित नाम का यह शख्स दिव्यांग है और व्हीलचेयर पर बैठा है। यह सुनते ही एसपी अपनी कुर्सी से उठकर आॅफिस के बाहर जाते है।

उनका सुरक्षा अमला भी पीछे दौड़ लगा देता है। आॅफिस के बाहर पहुंचकर एसपी विक्रम भगवा कलर की व्हीलचेयर पर मौजूद अमित गौड़ नाम के दिव्यांग से मुलाकात करते है। अपनी शिकायत बताने के बजाए दिव्यांग अमित कहते है कि वह मुख्यमंत्री योगी के बहुत बड़े फैन है, उनसे कई बार मिल चुके हैं। एसपी अपने कर्मचारी की मदद से दिव्यांग को ठंडा पानी पिलाकर समस्या पूछते हैं, मगर दिव्यांग अमित फिर मोदी की बात पर आ जाते है। यह देखने के लिए वहां पर काफी लोग एकत्र भी हो जाते है।

एसपी के बार-बार पूछने पर दिव्यांग कहता है कि उसकी कोई निजी समस्या नहीं है। रोहटा रोड बाइपास पर बड़ी संख्या में डग्गामार वाहन चलने के कारण इलाके के लोगों का जीना मुहाल है। मुख्यमंत्री योगी भी डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कई बार कह चुके हैं। एसपी ने दिव्यांग को भरोसा दिलाया कि जल्द ही डग्गामार वाहन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर इलाके के लोगों को राहत दी जाएगी। दिव्यांग अमित गौड़ ने बताया कि एसपी सिटी आॅफिस में वह डग्गामार वाहनों की शिकायत लेकर आए थे। यदि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह बाबा योगी के दरबार में इस गंभीर समस्या को लेकर दस्तक देंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img