- पेंदा पुलिस चौकी से 22 गांव जुड़े , इससे गांवों के लोगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द हो पाएगा
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हनुमत पेंदा में एसपी ने पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। इस पुलिस चौकी से 22 गांव जुडे है। इससे गांवों के लोगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द होगा।
एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने फीता काटकर रविवार को हनुमत पेंदा गांव में पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए यहां चौकी की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस पुलिस चौकी से 22 गांव जुडे है। इससे गांवों के लोगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द होगा।
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण, कोविड 19 की रोकथाम व अत्यधिक घटनाओं पर रोक लगायी जा सकेगी। इस दौरान लोकार्पण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक नगर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1