जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को महाराष्ट्र चुनाव पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अखिलेश भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहते हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी हारने वाली है, बीजेपी का गठबंधन हारने वाला है, ‘महाहार’ होने वाला है।
#WATCH | On Maharashtra elections, Samajwadi Party chief and MP Akhilesh Yadav says, “…BJP is going to lose in Maharashtra, BJP’s alliance is going to lose, there is going to be a ‘Maha-haar’…”
On BJP’s “Batoge to Katoge” slogan, he says, “When BJP has no answer on… pic.twitter.com/JoKg7jaKFX
— ANI (@ANI) October 25, 2024
संविधान पर कोई जवाब नहीं
आगे अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के ‘बटोगे तो काटोगे’ नारे पर वह कहते हैं, ‘जब बीजेपी के पास बेरोजगारी, महंगाई, सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, अग्निवीर, आरक्षण, संविधान पर कोई जवाब नहीं है तो यह उनकी लैब में इसी तरह से तैयार होता है।
पता करो उनकी लैब कहां है ये उनकी रिसर्च लैब का नारा है और उसी रिसर्च लैब ने ये नारा दिया और कहा कि ये हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे पर सबसे अच्छा लगेगा। बीजेपी के घटिया नारों का मुकाबला करें और ये बीजेपी वाले जानबूझकर नफरत फैलाना चाहते हैं।