जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संसद भवन पहुंचे हैं। मैनपुरी सीट से बंपर जीत के बाद सांसद डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव संसद भवन पहुंचे। डिंपल यादव शपथ लेने पहुंची। डिंपल यादव को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसद पद की शपथ दिलाई।
शपथ के बाद सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी संसद में महंगाई, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दे उठाएगी। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एक मंच बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार में किसानों, युवाओं के साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देखिए उत्तर प्रदेश कहां जा रहा है। कई सवालों के जवाब बीजेपी को देने होंगे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1