जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज सोमवार को संसद के विशेष सत्र पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस सांसद का कहना है, ”मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि यह काफी बेतुका है। सरकार ने इस विशेष सत्र में इतने सारे बिल पास करने का फैसला क्यों किया, इसे स्पष्ट करने की जरूरत है विशेष सत्र आम तौर पर एक विशेष एजेंडे के लिए बुलाए जाते हैं और केवल उसी मुद्दे पर चर्चा होती है, लेकिन सरकार द्वारा इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी गई है कि यह विशेष सत्र है या नियमित सत्र।
https://x.com/ANI/status/1703629122004807690?s=20
इरादे को लेकर चिंतित हैं सरकार
हम इसके वास्तविक इरादे को लेकर चिंतित हैं सरकार। हमें पीएम मोदी के संसद में बोलने से कोई दिक्कत नहीं है। मैंने कल सर्वदलीय बैठक में वे सभी 9 बिंदु उठाए हैं जो हमारी पार्टी ने रखे थे।