Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीएसएस राजामौली की ‘मेड इन इंडिया’

एसएस राजामौली की ‘मेड इन इंडिया’

- Advertisement -

CINEWANI


‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015), ‘बाहुबली 2: द कनक्लूजन’ (2017) और ‘आरआरआर’ (2022) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के बाद साउथ के सबसे बड़े फिल्म मेकर्स में शुमार एस एस राजामौली ने अपनी नई फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ की घोषणा की है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। राजामौली एक बेहद टैलेंटेड फिल्म मेकर हैं, ये बात उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए साबित की हैं। जिस तरह से उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) ने गोल्डन ग्लोब से लेकर क्रिटिक्स चॉइस तक कई पुरस्कार अपने नाम किए, उसके बाद दुनिया भर में उनकी चर्चा खूब हुई। ‘आरआरआर’ (2022) के बाद एस एस राजामौली ‘मेड इन इंडिया’ शीर्षक से जो फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, उसे उनके बेटे कार्तिकेय और वरुण गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं नेशनश अवॉर्ड विनर नितिन कक्कड़ फिल्म का डायरेक्शन संभालेंगे। यह एक पेन इंडिया फिल्’म होगी और इसे हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और मराठी में भी रिलीज किया जाएगा।

अटकलें हैं कि फिल्म के लीड रोल में एक बार फिर प्रभास हो सकते है। लेकिन राजमौली प्रभास की तरह रामचरन और जूनियर एन.टी.आर. को भी काफी पसंद करते हैं। ‘आरआरआर’ (2022) के पहले वह रामचरण के साथ ‘मगधीरा‘ (2009) जैसी जबर्दस्त हिट फिल्म कर चुके थे। राजामौली की कामयाबी को देखने के बाद बॉलीवुड के अनेक बड़े मेकर भौंचक्के हैं। यहां तक कि अक्षय कुमार सलमान और शाहरुख जैसे स्टार्स ने भी ‘आरआरआर’ (2022) की सफलता के बाद एस एस राजामौली के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर की है लेकिन व्’यक्तिगत तौर पर राजामौली सलमान के साथ काम करने के इच्छुक हैं।

‘आरआरआर’ (2022) की रिलीज के पहले जब मुंबई के उपनगर गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी के पास गुरूकुल ग्राउंड में, फिल्’म के प्रमोशन के लिए ग्रैंड इवेंट आयोजित किया गया, उस दौरान सलमान ने भी उस कार्यक्रम में शिरकत की थी और उसी अवसर पर उन्’होंने 2015 में रिलीज अपनी हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान‘ के सीक्वल ‘बजरंगी भाईजान 2‘ की अनाउंसमेंट भी की थी। ‘बजरंगी भाईजान 2‘ की कहानी, एस एस राजामौली के पिता के वी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी जा रही है। जब उन्होंने इसका आयडिया सलमान को सुनाया तो वह सलमान को काफी अधिक पसंद आया, और इस तरह यह फिल्म शुरू होने जा रही है। उसके बाद से ही लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान खान एसएसराजामौली के अगले प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। इसलिये इस तरह की भी अटकलें हैं कि राजामौली की ‘मेड इन इंडिया’ में मुख्य भूमिका में सलमान हो सकते हैं। ‘मेड इन इंडिया’ की हीरोइन के लिए मेकर्स की लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु, अनुष्का शेट्टी और तृषा कृष्णन के नाम शामिल बताये जा रहे है लेकिन इनमें से कौन सी एक्’ट्रेस भाग्यशाली होगी, इसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है।


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments