Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsरक्षाबंधन पर बहनों को SSP ने दिए उपहार, खोए 366 मोबाइल फोन...

रक्षाबंधन पर बहनों को SSP ने दिए उपहार, खोए 366 मोबाइल फोन लौटाए

- Advertisement -
  • मोबाइल फोन मिलने पर बहनों ने जताया पुलिस कप्तान का आभार

  • विगत 11 माह में बरामद किए गए हैं डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के मोबाइल

  • मुझे खुशी है कि रक्षाबंधन जैसे त्यौहार से पहले हमारी पुलिस टीम बहनों को ऐसी खुशी दे पाई, हमारी टीमें भविष्य में भी ऐसे प्रयास करती रहेंगी: एसएसपी

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी अजय सिंह द्वारा विभिन्न कंपनियों के खोए हुए कुल 366 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।

जिले विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विगत 04 माह से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर क्राइम सेल ने करीब 66,48,000 रु0 के मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं।

इसमें से कुछ मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों से आये तीर्थ यात्रियों के हैं, जबकि कुछ मोबाइल फ़ोन स्थानीय निवासियों के हैं।

इस दौरान साइबर सेल टीम ने समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण के आधार पर मोबाइल फ़ोनों को बरामद करने के लिए सर्विलांस व अन्य माध्यमों की मदद ली। प्राप्त हुई लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाईलों को हरिद्वार मंगाया गया।

विगत 11 माह में साइबर सेल द्वारा कुल 1023 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किये। जिनकी कुल कीमत लगभग 1,72,87,000/- रुपए है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments