Home Uttar Pradesh News Meerut दारोगा के वायरल वीडियो पर एसएसपी के जांच के आदेश

दारोगा के वायरल वीडियो पर एसएसपी के जांच के आदेश

0
  • एसपी सिटी पहुंचे तेजगढ़ी चौकी, कई लोगों के दर्ज किए गए बयान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पीड़ित युवती व उसकी मां को धमकाने के कथित मामले को लेकर दारोगा के वायरल हो रहे वीडियो के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले की जांच को एसपी सिटी बुधवार को तेजगढ़ी चौकी पहुंचे। एसएसपी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। तेजगढ़ी चौकी प्रकरण में एसएसपी डा. विपिन ताडा ने जांच बैठा दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जांच सौंपी गई है, जो मामले की जांच में जुट गए हैं।

बुधवार को एसपी सिटी ने इस मामले में तेजगढ़ी चौकी पहुंच गए और कई लोगों के बयान दर्ज किए। बताया जाता है कि एसपी सिटी ने जब सवाल करने शुरू किए तो दारोगा बगले झांकने लगे। ब्रह्मपुरी की रहने वाली युवती की शादी पिछले वर्ष बागपत निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों पक्षों में मनमुटाव हो गया। एक दिन विवाद हुआ, जिसके बाद युवती पक्ष के विरुद्ध जानलेवा हमले की धारा में बागपत में ही मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

युवती पक्ष ने भागदौड़ की और युवक पक्ष के विरुद्ध ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। आरोप है कि विवेचक ने युवक को छोड़कर शेष सभी के नाम मुकदमे से निकाल दिए। युवती पक्ष ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद विवेचना मेडिकल थाने को ट्रांसफर कर दी गई। उप निरीक्षक हरेंद्र इसकी विवेचना कर रहे हैं।

तेजगढ़ी चौकी पहुंचे एसपी सिटी

एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी को जांच सौंप दी। एसपी सिटी तेजगढ़ी चौकी पहुंच गए। उन्होंने आरोपी दारोगा से बात की और उसके बाद युवती पक्ष को भी बुला लिया। एक ही समय पर दोनों पक्षों को बुलाने पर एसपी ने नाराजगी जताई। इसके अलावा आरोपी पक्ष को आफिस में न बैठाने पर भी वह खासे नाराज दिखे।

तेजगढ़ी चौकी पर हुआ था बखेड़ा

मंगलवार को विवेचक हरेंद्र ने युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। जैसे ही युवती चौकी में पहुंची, वहां विपक्षियों को देखकर भड़क गई। आरोप है कि हरेंद्र ने युवती व उसकी मां को धमकाना शुरू कर दिया। वीडियो बना रही युवती से मोबाइल छीनने का प्रयास हुआ और कमरे में बंद करने की कोशिश की। पीड़िता ने दारोगा पर आरोपियों से पैसे लेने के भी आरोप लगाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Exit mobile version