Wednesday, April 23, 2025
- Advertisement -

इमामबाड़े में खा सामान चोरी करने के मामले मे रिपोर्ट दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: कस्बा बास्टा स्थित इमामबाड़े के मुतबल्ली ने कस्बे के ही रहने वाले तहजीब हैदर पर इमामबाड़े में रखा कीमती सामान चोरी कर बेच देने व शिकायत करने पर उसके पुत्र को साथियो के साथ मिलकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्षेत्र के ग्राम वास्टा में शिया समुदाय का इमामबाड़ा है इमामबाड़े के मुतबल्ली आन ने मोहम्मद कस्बे के रहने वाले तहजीव हैदर सहित उनके आठ साथियो पर इमामबाड़े में रखें सोने चांदी के पंजे चोरी कर खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है।

नगर स्थित सिविल जज जूनियर डिविजन में मोहम्मद ने धारा 156 (3) के अंतर्गत दिए प्रार्थना पत्र में आन मोहम्मद का कहना है कि वह वर्ष 2019 से इमामबाड़े का विधिवत रुप से मुतबल्ली है। कस्बे के ही रहने वाले तहजीब हैदर पुत्र खुर्शीद हैदरन ने इमामबाड़े पर अवैध रुप से कब्जा कर रखा है।

आन मोहम्मद का आरोप है की फर्जी तरीके से इमामबाड़े पर कब्जा कर बैठे तहजीब हैदर से जब उसने चार्ज देने को कहा तो वह नाराज हो गया तथा उसे चार्ज देने से मना कर दिया ।आन मोहम्मद ने इसकी शिकायत सिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में की थी।

शिकायत का पता लगने पर तहजीब हैदर ने 24 दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे अपने साथी तथीर, शमा हैदर, मथर हसनैन, सिराजउल हसन, मशीयुल कैफी व बॉबी की मदद से उसके पुत्र शहजाद अली को मथर हसनैन की दुकान पर घेर लिया। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे ।शोर सुनकर इकट्ठा हुई भीड़ ने किसी तरह से शहजाद को बचाया।

जाते समय आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । आन मोहम्मद का आरोप है कि तहजीब अहमद ने इमामबाड़े में रखे सोने चांदी के पंजे चोरी कर उन्हें खुर्द-बुर्द कर दिया है। इतना ही नहीं इमामबाड़े की अन्य संपत्ति को भी बेच दिया है आरोपी अपने कारनामों को छिपाने की गर्ज के चलते उसे चार्ज नहीं दे रहा है।

आन मोहम्मद द्वारा न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र पर हुई सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakkar: पहलगाम हमले के बाद दीपिका-शोएब पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, बोले-‘शर्मनाक’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img