- एक गोदाम से एनसीआरटी सहित कई बड़े ब्रांडों की नकली किताबें बरामद
जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के अर्चना काशी मार्ग पर एक गोदाम पर छापा मारकर एसटीएफ और परतापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गोदाम में रखी नकली एनसीईआरटी की लाखों किताबें और कई बड़े ब्रांडों की किताबें भी बरामद की गईं।
एसटीएफ के सीओ बृजेश कुमार और सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी मयफोर्स ने बताया कि गोदाम में लगभग 40 से 500000000 की किताबें रखी हुई हैं।
जब गोदाम पर छापे की सूचना गोदाम के मालिक सचिन गुप्ता निवासी अंसल टाउन को मिली तो उसने मोहकमपुर स्थित अपनी प्रेस में आग लगा दी। एसटीएफ ने प्रेस पर छापा मारकर भारी मात्रा में किताबें बरामद कीं। पहले भी सचिन गुप्ता की प्रेस पर छापा लग चुका है जिसमें प्रेस को सीज किया गया था।
शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर सेंध लगा रहे माफियाओं पर नजर बनाए बैठी मेरठ मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट से एसटीएफ और परतापुर पुलिस ने कार्रवाई की है।