Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

  • 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज, 7 लोग गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  |

नानौता:होली की शाम ढाकादेई गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई आरंभ कर दी है। घटना में शामिल एक महिला समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे क्षेत्र के गांव ढाकादेई में गांव के ही बिंदर पुत्र लोती, सरोज पुत्र लोती, मोनू पुत्र रामस्वरूप घर पर बैठे हुए थे। यहां पहुंचे गांव निवासी रजनीश पुत्र सुखवीर, दीपक पुत्र शीशपाल, सागर पुत्र रामपाल, राविंद पुत्र मेहर, निर्दोष, सुधीर पुत्रगण ब्रजपाल, रेखा पत्नी सुधीर, कार्तिक पुत्र सुलेख, रोजी पुत्र धर्मवीर, सोनू पुत्र सुखवीर, जसवीर पुत्र रामकला, प्रताप पुत्र अजब, ओमवीर पुत्र रामपाल, अनिल पुत्र सुन्दर, आकाश पुत्र अमरपाल आदि लोगों ने वहां पहुंचकर उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी।

बीच बचाव कराने के लिए पहुंचे बिंद्राज पुत्र लोती के साथ भी आरोपियों द्वारा गाली-गलौज की गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने आगे हुए और जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें बिन्द्राज पुत्र लोती सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बिन्द्राज पुत्र लोती को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित आलाधिकारियों द्वारा गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मृतक के पिता लोती पुत्र रामस्वरूप की शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपियों सहित 15 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

जिनमें से पुलिस द्वारा समाचार लिखे जाने तक 7 लोगों(रजनीश, सोनू, ओमबीर, प्रताप, निर्दोष, जसबीर, अनिल) की गिरफतारी की गई थी, जिनके पास से पुलिस ने लोहे का सरिया, लाठी-डंडे बरामद किए हैं। बाकि के आरोपियों की गिरफतारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img