Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

ईद के कारण आज शेयर मार्किट बंद, नहीं हुआ कारोबार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। आज बृहस्पतिवार को इंडियन शेयर मार्किट में ईद-उल-अजहा के कारण कारोबार नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कैपिटल मार्कट और मनी मार्केट दोनों में कारोबार बंद रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, मार्किटबंद होने के कारण बीएसई और एनएसई पर इक्विटी, डेरिवेटिव और करेंसी किसी भी सेगमेंट में खरीद-बिक्री नहीं होगी। अब बाजार कल शुक्रवार यानी 30 जून को खुलेंगे। वहीं,  इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

बता दें कि पहले बुधवार यानी 28 जून को बकरीद की छुट्टी का एलान किया गया था। पर आखिरी समय में इस छुट्टी को बदलकर 29 जून कर दिया गया था। इसके कारण मंथली एक्सपायरी भी बुधवार को ही हो गई। बाजार में अब अब अगली छुट्टी 15 अगस्त को होगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img