नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत और अभिनंदन है। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला और शुरुआती कारोबार में जबरदस्त उछाल देखा गया। बीएसई सेंसेक्स 442.94 अंकों की मजबूती के साथ 80,661.31 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 129.15 अंकों की बढ़त लेकर 24,457.65 अंक पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, विदेशी मुद्रा बाजार में भी भारतीय रुपये ने मजबूती दिखाई। शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे चढ़कर 85.06 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, यह तेजी वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेत, एफआईआई की खरीदारी और सकारात्मक घरेलू संकेतों के चलते आई है।
सोमवार को सेंसेक्स ने 1,006 अंकों की छलांग लगाई थी और पहली बार 80,000 के स्तर को पार कर बंद हुआ। रुपया सोमवार को 38 पैसे की बढ़त के साथ 85.03 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार में यह तेजी मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, और अन्य निजी बैंकों में आई मजबूती के कारण रही। साथ ही, विदेशी निवेशकों की ओर से जारी एफआईआई निवेश ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया।