नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए हाई स्तर पर पहुंच गए हैं।
दरअसल, बुधवार को शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 173.32 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ 77,457.33 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 21.35 (0.09%) अंक मजबूत होकर 23,579.25 पर पहुंच गया। 13 प्रमुख क्षेत्रों में से 12 में तेजी दर्ज की गई। निफ्टी50 के 50 कंपनियों में से 46 में बढ़त दिखी।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दिखी। दूसरी ओर, टाइटन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयरों में नरमी आई।