नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार शेयर मार्केट में हफ़्ते के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत हरियाली के साथ रही। आज बाजार सकारात्मक रूप के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स 150.68 अंक चढ़कर 78,167.87 अंक पर कारोबार करता दिखा। ऐसे ही निफ्टी 67.85 अंक चढ़कर 23,736.50 अंक पर आ गया।हालांकि, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 85.77 डॉलर पर आ गया।
कैसी रही मार्केट की चाल?
रिपोर्ट्स के अनुसार, हरे निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजारों ने शुरुआती बढ़त खो दी और मुनाफावसूली के कारण सात दिनों की तेजी के बाद बुधवार को नकारात्मक दायरे में फिसल गए। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.68 अंक चढ़कर 78,167.87 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 67.85 अंक बढ़कर 23,736.50 अंक पर पहुंच गया।
बाद में दोनों सूचकांकों ने बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई बेंचमार्क 73.05 अंक गिरकर 77,928.26 अंक पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 37.55 अंक गिरकर 23,631.10 अंक पर आ गया।