जनवाणी संवाददाता |
नूरपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव राजदेव नंगली के मूल हाल में मोहल्ला इस्लामनगर निवासी धर्मेंद्र पुत्र मलखान ने 15 दिसंबर की रात्रि घर के बाहर खडी उसकी दूध गाडी से तीन सिल्वर केन चोरी होने की रिपोर्ट 17 दिसंबर को पुलिस में लिखाई थी। पुलिस ने रविवार को दूध केन चोरी की घटना का खुलासा करने का दावा किया है।
थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात करीब दस बजे घटना के विवेचक विनोद कुमार ने हमराही कांस्टेबल विकास बैंसला व हिटलर खान के साथ गश्त के दौरान ग्रीन सिटी कालोनी के सामने एक मोटरसाईकिल पर चोरी हुई तीनों केन ले जाते समय शाहनवाज पुत्र जुल्फकार एवं इस्तेकार पुत्र दिलावर निवासी मौहल्ला तेलीपुरा इस्लामनगर को दबोच लिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1