Wednesday, May 7, 2025
- Advertisement -

ईकड़ी में मामूली बात पर पथराव, फायरिंग

  • पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती पीड़ित पक्ष ने दी तहरीर

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सोमवार की रात सरधना ईकड़ी गांव में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं पथराव व फायरिंग भी की। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ईकड़ी गांव निवासी शुभम पुत्र राजकुमार परिवार समेत रात में अपने घर में आराम कर रहा था। आरोप है कि तभी गांव के एक युवक ने घर के बाहर आकर गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। आरोप है कि युवक पक्ष ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

इतना ही नहीं पथराव और फायरिंग भी हुई। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। झगड़े में ब्रजमोहन अंजलि वे शिवम आदि घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों की भीड़ थाने पहुंच गई। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

युवक का अपहरण, तीन लाख की मांगी रंगदारी

मेरठ: लिसाड़ीगेट के फातिमा गार्डन निवासी 30 वर्षीय गुलफाम रविवार रात को कार सवार युवक खुद को एसटीएफ बताकर अपहरण कर लोनी ले गए। आरोपियों ने परिजनों ने कॉल कर तीन लाख रुपये की रंगदरी मांगी है। सोमवार को थाने पहुंचकर परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थाने में आरोपियों के खिलाफ अपहरण व रंगदारी का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने टीम गुलफाम की बरामदगी को लेकर लोनी गाजियाबाद रवाना हो गई है। फातिमा गार्डन निवासी इकरा ने बताया कि रविवार शाम को भूमिया पुल के पास कार बदमाश खुद को पुलिस कर्मी बताकर पति का अपहरण कर ले गए। आरोपियों ने काल कर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। कहा कि रुपये नहीं देने पर गुलफाम की हत्या कर देंगे। बदमाशों ने रुपये लेकर लोनी हनुमान मंदिर पर बुलाया है।

पीड़िता ने ससुराल फोन कर अपहरण की जानकारी दी। सोमवार थाने पहुंचकर प्रधान और परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पीड़िता इकरा की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। सीओ कोतवाली ने बताया कि टीम ने गुलफाम को सकुशल बरामद कर लिया है। लेनदेन का विवाद सामने आया है। अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

17 चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर

मेरठ: एसएसपी ने देर रात 17 चौकी प्रभारियों को हटा दिया। वहीं कई दारोगाओं को चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने आशीष रस्तोगी को सदर बाजार चौकी, हिमांशु अवस्थी को कीर्ति पैलेस, विपिन वर्मा को घाट, स्नेह प्रकाश को जेल चुंगी चौकी, निर्मल सती को सकौती, आशीष कुमार कचहरी चौकी, दीपक कुमार मुल्हेड़ा चौकी, हिमांशु भारद्वाज शास्त्री नगर चौकी, रवीन्द्र कुमार पूठ चौकी, विनीत कुमार लालकुर्ती चौकी, भुवनेश कुमार कैलाशपुरी चौकी, मनोहर लाल दुल्हेड़ा, वीरेन्द्र कुमार हाइवे कंकरखेड़ा, वीरपाल सिंह बस अड्डा सरधना, शिव नारायण सिंह कंकरखेड़ा चौकी, अरुण कुमार दादरी चौकी, पवन कुमार गुदड़ी बाजार बनाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP Cabinet Meeting में बड़े फैसले,पार्किंग नियम लागू, ट्रांसफर नीति में भी बदलाव

जनवाणी ब्यूरो |यूपी: आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार...

Bijnor News: MR की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता |किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय...
spot_imgspot_img