- पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली
- दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: नगर के ग्राम शाहपुर उर्फ खैरूल्लापुर में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर पथराव हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम शाहपुर उर्फ खैरूल्लापुर निवासी सुनीता देवी पत्नी मुन्ने सिंह व देवेन्द्र पक्ष के बीच किसी मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर क्राईम सुनील कुमार यादव ने मौके पर फोर्स के साथ घटना की जानकारी ली। पुलिस के पहुंचने पर पथराव करने वाले मौके से नदारद हो गए।
घटना को लेकर दोनो पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम शाहपुर उर्फ खैरूल्लापुर निवासी सुनीता देवी ने थाना नजीबाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा कर कहा कि उसके पुत्र राहुल व उस पर गांव के ही देवेन्द्र पुत्र मवासी, कन्हैया पुत्र मवासी,योगेश व अमन पुत्र कन्हैया ने मामूली बात को लेकर लाठी डंडों से गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया जिसमें राहुल बुरी तरह घायल हो गया।
उधर दूसरी ओर गांव के ही कन्हैया ने राहुल पुत्र प्रमोद, रोहित व अनिल पुत्र मुन्ना, विनोद पुत्र लीला सिंह पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उक्त लोगों ने उसकी मां, कृष्णा, बबली व कुसुम के साथ मारपीट की और गाली गलौच करते हुए भाग गए।
इस संबंध में इंस्पेक्टर क्राइम सुनील कुमार यादव का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बच्चों को लेकर मामूली विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
धन्यवाद