एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के कैरियर का यह सुनहरा दौर चल रहा है। इन दिनों वह एक साथ कई सारी फिल्मों में बिजी हैं। उम्मीद की जा रही हैं कि इस साल उनकी कम से कम 6 फिल्में आएंगी। रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्मों में ‘छतरी वाली’, ‘अटैक’, ‘थैंक गॉड’, ‘रनवे 34’, ‘डॉक्टर जी’ ‘मिशन सिंड्रेला’ और कमल हासन के अपोजिट वाली ‘इंडियन 2’ के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
जाने माने फिल्म मेकर दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस ‘मैडॉक फिल्मस’ ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने अपने प्रशंसकों के साथ बॉलीवुड में काम करने की जानकारियां शेयर करने के इरादे से ‘स्टारिंग यू’ एप लांच किया है। इसके जरिये भी वह काफी धूम मचा रही हैं।
प्रस्तुत है रकुल प्रीत सिंह के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश:
आपके दिमाग में ‘स्टारिंग यू’ एप को बनाने का आइडिया कब और किस तरह आया?
अक्सर कहा जाता है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। लॉक डाउन के दौरान मैंने देखा कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हजारों वर्कर और जूनियर आर्टिस्ट पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं। तब मुझे इस एप का आइडिया आया। मुझे लगा कि ऐसा कोई जरिया होना चाहिए जिससे लोगों को इस इंडस्ट्री से जुड़े जॉब्स का पता चल सके। उसके बाद मैंने इसे धीरे-धीरे विस्तार देना शुरू किया।
आप अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे’ कर चुकी हैं, अब ‘रनवे 34’ की है। उनके साथ आपके अनुभव किस तरह के रहे ?
सभी को सिर्फ यही जानकारी है कि अजय सर काफी कम बोलते हैं लेकिन शायद लोगों को यह नहीं पता कि उनके कम बोलने के पीछे की वजह यह है कि वह हर समय कुछ न कुछ सोचते रहते हैं। वह जितने अच्छे कलाकार हैं, उन्हें ‘कैमरा’, ‘कट’, ‘फ्रेमिंग’, ‘लाइटिंग’ और एडिटिंग की उतनी ही जबर्दस्त जानकारी है।
पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि आप शादी कर सैटल हो जाना चाहती हैं?
शादी के पहले एक अच्छा लड़का भी तो होना चाहिए। यदि वही नहीं होगा, तो फिर आप शादी किसके साथ करेंगे। फिलहाल यह सब कुछ एक अफवाह के सिवा कुछ नहीं है। इसलिए यही कहूंगी कि मेरी शादी के बारे में अटकलें नहीं लगाना बंद कीजिए। यदि ऐसा कुछ होगा तो उसे मैं अवश्य सभी के साथ शेयर करूंगी जैसा कि मैने अपने रिलेशनशिप के बारे में किया।
आपने जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशन की बात तो की लेकिन वह बात आगे नहीं बढ़ी?
जैकी के साथ मैंने अपने रिलेशन की बात सिर्फ इसलिए की क्योंकि मुझे लगता था कि मैंने जो सपने देख रखे हैं, मैं उसके साथ पूरा कर सकती हूं लेकिन उसके बाद मैं काम में इस कदर बिजी हो गई कि इस तरह की बातों के लिए वक्त ही नहीं मिल सका।
अपने बारे में उठ रही खबरों को, आप चाहे ‘बेसलेस’ कहें या फिर ‘गॉसिप’ लेकिन उनका कुछ न कुछ असर तो दिलो दिमाग पर पड़ता ही है?
बिलकुल पड़ता था, लेकिन अब नहीं पड़ता, क्योंकि अब मैंने उन पर मैंने ध्यान देना पूरी तरह से बंद कर दिया है। मुझे डर था कि यदि मैंने इन्हें गंभीरता से लिया तो इसका असर मेरे काम पर पड़ सकता है और यदि ऐसा हुआ तो उस सूरत में मेरे प्रशंसकों को मेरे काम में सिर्फ खामियां ही खामियां नजर आने लगेंगी।
गॉसिप से बचने के लिए ज्यादातर एक्टर अक्सर उन्हें नकारते रहते हैं। बाद में वही बात सच्चाई बनकर सामने आ खड़ी होती है जैसे कि रनबीर-आलिया आखिरी वक्त तक अपने अफेयर और फिर शादी की डेट को नकारते रहे और आखिर दोनों की शादी हो गई?
दूसरे क्या करते हैं या कहते हैं, इस बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगी। मैं तो सिर्फ अपनी बात करूंगी और सच बात यह है कि कि मैं अपने जीवन में पूरी तरह पारदर्शी रही हूं और हमेशा रहूंगी लेकिन आउट आॅफ कैमरा मेरी अपनी पर्सनल लाइफ भी है। मैं चाहती हूं कि लोग उसका सम्मान करें।
फिल्म साक्षात्कार