- जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरकों प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी, मिली खामियां
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: जिला कृषि अधिकारी व उनकी टीम ने जनपद में खाद, बीज व उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान बंद कर भागे सात उर्वरक व बीज भंडार स्वामियों के लाईसेंस निलंबित किए गए। वहीं 17 उर्वरकों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं डीएम के आदेश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र एवं जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार की टीम ने उर्वरक के प्रतिष्ठानों व गोदामों पर छापामार कार्यवाही की।
छापेमारी में 18 बिक्री केंद्रों पर छापामार कार्यवाही करते हुए निरीक्षण व स्टॉक का मिलान किया गया और अभिलेखों की जांच की गयी। कुल उर्वरक के 11 नमूने व कीटनाशक रसायनों के छह नमूने लिए गए।
निरिक्षण के दौरान प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने पर सात बिक्री केन्द्रों मै.चौधरी खाद एवं बीज भंडार व किसान कृषि सेवा केंद्र हल्दौर चौराहा, बिक्री केंद्र पैजनिया, यादव बीज भंडार खजूरी, ओम ट्रेडिंग कंपनी, शिव बीज भंडार एवं जनता फर्टिलाइजर, नूरपुर के उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलंबित किया गया है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निरिक्षण के दौरान सहकारी व गन्ना समितियों पर यूरिया उर्वरक की उपलब्धता पायी गयी। ओवर रेटिंग का कोई प्रकरण संज्ञान मे नहीं आया।