Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutचर्च के पास स्ट्रीट बार, आयोग में अधिकारी तलब

चर्च के पास स्ट्रीट बार, आयोग में अधिकारी तलब

- Advertisement -
  • प्रशासन के बार बार कहने के बाद भी पुलिस फेल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में स्ट्रीट बारों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। सूरज अस्त होते ही सड़कों पर स्ट्रीट बार सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस के बार बार अभियान चलाने और प्रशासन के निर्देशों के बाद भी पियक्कड़ों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। चर्च स्ट्रीट पर सेंट जोसफ चर्च के पास शराब पिलाने के लिये खड़ी होने वाली वैन को लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने सिटी मजिस्ट्रेट को तलब तक कर लिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने एसएसपी को कार्रवाई करने को कहा, लेकिन पियक्कड़ बेखौफ होकर शराब पी रहे हैं।

शहर के सदर और लालकुर्ती थाना क्षेत्र के इंडाना बार के आसपास और सेंट जोसफ चर्च की दीवार के पास खड़ी होने वाली वैन के आसपास शाम होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है। कार की बोनट पर बोेतल रखकर न केवल शराब पी जाती है बल्कि महफिल तक जमी रहती है। जब पुलिस अभियान चलाती है तो एक दो दिन माहौल शांत हो जाता है और बाद में फिर से पुराने ढर्रे पर व्यवस्था लौट आती है।

सैंट जोसफ चर्च की दीवार के पास शराब पिलाने से खफा लोग लालकुर्ती पुलिस और प्रशासन से कई बार कह चुके, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। हार थक कर ईसाई समाज के लोग अल्पसंख्यक आयोग पहुंच गए और समाचार पत्रों में छपी फोटो दिखाई। इस पर आयोग ने सिटी मजिस्ट्रेट को तलब किया। सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार भट्ट ने एएसपी कैंट चन्द्रकांत मीणा और इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह को निर्देश दिये कि स्ट्रीट बार पर रोक लगाई जाए।

इस बीच ईसाई समाज के लोग सिटी मजिस्ट्रेट से मिले और कार्रवाई की मांग की। जब इस वैन के बारे में जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी दी कि वैन के पास शराब बेचने का लाइसेंस है लेकिन इसाई समाज के लोगों का कहना है कि धर्म स्थल के पास लोग वैन के पास खड़े होकर शराब पीकर हंगामा करते हैं। इतना सब होने के बाद भी स्ट्रीट बार बेखौफ चल रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments