Thursday, July 10, 2025
- Advertisement -

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

  • पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पिरान कलियर मेले में ली बैठक

जनवाणी संवाददाता |

कलियर: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बैठक कर शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ-साथ मास्क पहनना भी बेहद जरूरी है।

सोमवार को साबरी गेस्ट हाउस में हुई बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज आर्य ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। मास्क लगाए और दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। दुकानदार अतिक्रमण न करें। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दरगाह परिसर में केवल 200 जायरीन को ही जियारत करने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति उर्स में आता है, वह मास्क अनिवार्य रूप से लगाए और सैनिटाइजर साथ में रखे। इस मौके पर मेला प्रभारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, भूपेन्द्र मेहता, दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून आदि मौजूद रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले मास्क न पहनने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। मास्क न पहनने वाले 500 से अधिक लोगों के चालान किए जा चुके हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से भी मेला पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img