- प्रत्याशी की ओर झुकाव पाया तो खैर नहीं, चुनाव ड्यूटी में लगी पुलिस, मतदान कर्मियों व अफसरों को हिदायत
- जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में की मतदान ड्यूटी की ब्रीफिंग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मतदान को प्रभावित करने के लिए यदि कोई शराब या पैसा बांटता नजर आए तो उससे सख्ती से निपटा जाए। मतदान के दौरान यदि किसी भी कर्मचारी की किसी प्रत्याशी के प्रति निष्ठा या झुकाव देखा गया तो फिर खैर नहीं। ऐसे मामला संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी पहले चरण के लिए मतदान ड्यूटी के लिए 18 अप्रैल को रवाना होने वाले स्टाफ को दी गयी। बुधवार को पुलिस लाइन में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण मतदान ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर रहे थे।
ब्रीफिंग में मतदान डयूटी में शामिल होने वाले सुरक्षा बलों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य जनपदों से आये हुए पुलिसकर्मी और जनपदीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे। उन्हें मतदान के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी जानकारी विस्तार से दी गयी। डीएम व एसएसपी ने बताया कि शन्तिपूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराना प्रमुख जिम्मेदारी है। इस दौरान अपना आचरण और व्यवहार निष्पक्ष रखना है।
अगले 48 घण्टों में मतदान समाप्ति तक प्रचार-प्रसार की अनुमति नही होती है। यदि कोई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध तत्काल विधिक कार्यवाही की जाये। मतदान में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टी सुरक्षा बलों के साथ समय से रवाना हों। डीएम ने कहा कि ड्यूटी स्थल पर पहुंचते ही तत्काल मतदान स्टाफ कंट्रोल रूम रूम को रिपोर्ट करे।
इन बातों का रखें ध्यान
डीएम व एसएसपी ने कहा कि मतदान केन्द्र की 200 मीटर परिधि में कोई भी वाहन या मोबाइल फोन लाने की इजाजत किसी को नहीं है। कोई भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अपना सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के अन्दर नही ला सकता है । मतदान केन्द्र के बाहर अनावश्यक तौर पर भीड़ न होने दी जाये । यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें ।
स्वीप टीम ने मतदान के प्रति किया जागरूक
स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को शाहिद रजा श्रावस्ती ने अपने कलाकारों के साथ सुभाष बाजार, पुरानी तहसील, मुकती बाजार, गुदरी बाजार, लाला बाजार, खैर नगर, वेस्टन रोड क्षेत्र में अभियान चलाया। स्वीप कोआॅर्डिनेटर डॉ. मेघराज सिंह ने बताया कि इसमें लोकगीत के माध्यम से मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कई इलाकों में जागरूकता अभियान मेरा शहर मेरी पहल, मिशिका सोसायटी व यातायात प्रबंधन समिति की ओर से चलाया गया।
आम नागरिकों को आगामी 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मिशिका कोर्डिनेटर ऋषि शर्मा व आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल रहे। योगांजलि विद्यापीठ पांचली खुर्द के योग छात्रों ने स्वामी विवेकानंद राज्य युवा पुरस्कार विजेता अनुज योगी के नेतृत्व में अभियान चलाया।
सरधना, हस्तिनापुर के 373 मतदान केंद्रों पर कल डाले जाएंगे वोट
शुक्रवार को पहले चरण के लिए होने वाले मतदान में हस्तिनापुर और सरधना विधानसभा क्षेत्र में 373 मतदान केंद्रों पर बनाए गए 742 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए गुरुवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मेरठ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग की ओर से स्वीकृत किए गए जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्र में 2758 बूथ और 1170 मतदान केंद्र हैं।
सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में बूथ 371, मतदान केंद्र की संख्या 182, सरधना विधानसभा क्षेत्र में बूथ 373, मतदान केंद्र 183, हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र (अ.जा.) में बूथ 369, मतदान केंद्र 190, किठौर विधानसभा क्षेत्र में बूथ 395, मतदान केंद्र 176, मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र में बूथ 439, मतदान केंद्र 144, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में बूथ 323, मतदान केंद्र 129, मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बूथ 488, मतदान केंद्र 166 हैं। मेरठ जिले के वोटर 2024 में चार लोकसभा क्षेत्र से चार सांसदों का चुनाव करेंगे।
इनमें पहले चरण के लिए शुक्रवार को बिजनौर और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। जिनमें मेरठ जनपद की हस्तिनापुर विधानसभा बिजनौर के अंतर्गत, जबकि सरधना विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशासन के स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान केंद्रों पर गुरुवार शाम तक पोलिंग पार्टियां भेज दी जाएंगी।
पांच विधानसभाओं में डाले गए 492 डाक मत
जनपद की मेरठ लोकसभा के अंतर्गत आने वाली चार और बागपत की एक विधानसभा क्षेत्र से 85 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट डलवाने का काम जारी है। जिसके अंतर्गत अभी तक 492 मतदाताओं के डाक मत डलवाए जा चुके हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को एक रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
जिसमें बताया गया है कि बागपत लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र से दोनों श्रेणियां में अभी तक 60 डाक मत डाले गए हैं। मेरठ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किठौर विधानसभा क्षेत्र से 67, मेरठ शहर से 85, मेरठ दक्षिण से 78 और मेरठ कैंट से सर्वाधिक 273 डाक मत डाले गए हैं।
शाम होते ही थमा लोस चुनाव प्रचार का शोर
सरधना: बुधवार को शाम पांच बजते ही चुनाव प्रचार का शोर थम गया। शाम होते ही सभी सभा व कार्यक्रम बंद करा दिए गए। वहीं मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने अधिकांश तैयारी पूरी करा दी है। बैरिकेडिंग के साथ ही मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए टेंट और पानी की व्यवस्था कर दी गई है। अधिकारी दिनभर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। बता दें कि एक दिन बाद यानी 19 अपै्रल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है। ऐसे में सभी प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने अपने पक्ष में वोट कराने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है। दिनभर नुक्कड़ सभाओं और प्रचार का दौर जारी रहा। मगर शाम पांच बजते ही चुनाव प्रचार का शोर थम गया।
सभी कार्यक्रम रोक दिए गए। शाम के बाद समर्थक अपने प्रत्याशी के लिए गुपचुप प्रचार में लगे रहे। वहीं मतदान केंद्रों पर भी प्रशासन ने अधिकांश तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग के साथ ही मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए टेंट लगाने और पानी की व्यवस्था कर दी है। दिनभर मतदान केंद्रों पर तैयारी जारी रही। वहीं, अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लेते रहे। इस संबंध में एसडीएम पीपी राठौर का कहना है कि मतदान केंद्रों पर सभी तैयारी पूरी करा दी गई हैं। मतदान में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।