Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

जंगल में युवती पर किए धारदार हथियारों से वार

  • भाई और जीजा पर आरोप, दूसरी जाति के प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी है पीड़िता

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: थाना क्षेत्र के महमूदपुर गढ़ी के जंगल में नहर के पास एक युवती को चाकुओं से गोदकर हत्या का प्रयास किया गया। युवती की चीख पर चरवाहों को अपनी ओर आता देख आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गए।

घटना स्थल पर पहुंचे चरवाहों ने युवती को गंभीर रूप से घायल देख ग्रामीणों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। दिनदहाड़े हुई दुस्साहसिक वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायल को उपचार के लिए ले जाया गया।

घटना सोमवार शाम लगभग 4:30 बजे की है। महमूदपुर के नहर वाले जंगल में पीर के पास कुछ चरवाहे पशु चरा रहे थे। उन्हें अचानक एक महिला के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

जिस पर वह शोर मचाते हुए उस ओर भागने लगे। चरवाहों का शोर सुनकर दो व्यक्ति एक खेत से बाइक पर फरार हो गए। घटना स्थल पर पहुंचे चरवाहों को लगभग 20 वर्षीय एक युवती खेत में लहूलुहान हालत में पड़ी मिली।

उसके चेहरे, सिर और गले पर धारदार हथियार से वार किए हुए थे। युवती ने चरवाहों से मदद की गुहार लगाई। जिस पर चरवाहों ने ग्रामीणों और पुलिस को घटना से अवगत कराया।

दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से गांव में सनसनी और थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवती को उपचार के लिए ले गए।

घटना स्थल पर की गई पूछताछ में घायल युवती ने बताया कि उसका नाम गोपी है और वह मूल रूप से हापुड़ जिले के वझीलपुर गांव की रहने वाली है।

उसका दूसरे बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उससे वह शादी की जिद पर अड़ी हुई है। जबकि परिजन इसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने युवती को समझाने के लिए पहले उसकी बहन के घर हापुड़ में 15 दिन तक रखा। फिर एक माह बुआ के घर छोड़ दिया गया, लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही शादी की जिद पर अड़ी रही।

बताया कि सोमवार को युवती का जीजा राजू और भाई अरुण उसे घर चलने को कहकर चले और महमदपुर स्थित खादर के जंगल में लाकर हत्या के इरादे से चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

परिजनों का मोबाइल नंबर पूछने पर युवती ने अपने पास से एक मोबाइल देते हुए बताया कि मोबाइल में उसके प्रेमी का नंबर है।

इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी का कहना है कि एक युवती लहूलुहान हालत में मिली है। जिसको उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img