Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatबेरहमी से छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज

बेरहमी से छात्र को पीटा, मुकदमा दर्ज

- Advertisement -
  • बागपत के एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का वीडियो हुआ था वायरल

मुख्य संवाददाता |

बागपत: एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को छात्रों की पिटाई करना महंगा साबित हो गया है। छात्र की ओर से दी गयी तहरीर पर स्कूल प्रबंधक और शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी को सौपी है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व एक प्राइवेट स्कूल में दो छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक शिक्षिका डंडे से दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर रही है।

हालांकि शिक्षिका वीडियो में छात्रों द्वारा गाली देने की बात कह रही है। बताया जाता है कि छात्रों पर गाली देने का भी आरोप लगा है। जिसके बाद छात्रों को कमरे में बुलाया। साथ ही एक अन्य शिक्षिका को पीटने की बात कह रहा है।

जिसके बाद शिक्षिका ने दोनों छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बुधवार को एक छात्र ने शहर कोतवाली में तहरीर दी।

जिसके बाद एक प्रबंधन व शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सीओ सिटी ओमपाल सिंह इस मामले की जांच कर रहे है। उन्होंने छात्रों के बयान भी लिए है।

पिटाई करना अब नियम में नहीं

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत छात्रों की पिटाई का अधिकार टीचर को नहीं है। डंडे का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। नियम है कि कक्षा में टीचर डंडा भी नहीं रख सकते है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments