Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

छात्रा ने की खुदकुशी, घंटों बवाल

  • प्रधानाचार्य की पिटाई से क्षुब्ध छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम
  • प्रधानाचार्य के घर के बाहर लोगों ने किया हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: प्रधानाचार्य की पिटाई के बाद 17 वर्षीया 12वीं की छात्रा ने बुधवार दोपहर घर के चौक में रोशनदान के सहारे गले में कपड़े का फंदा डालकर सुसाइड कर लिया। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली मौजूद थी। कुछ देर बाद छात्रा की मां घर पहुंची तो घटना की जानकारी हुई थी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। वहीं, परिजनों ने पुलिस को लिखित में दिया कि कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं और स्कूल का इसमें कोई दोष नहीं है। जिसके बाद परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सदनपुरी निवासी शम्मी अरोड़ा परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रितु अरोड़ा, बेटा कनिष्क व एक बेटी 17 वर्षीय भूमि अरोड़ा थी। बेटी भूमि शिवलोकपुरी एक स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। छात्रा के पिता दिल्ली की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। भाई नोएडा में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। छात्रा की मां गृहिणी है। परिजनों के अनुसार बुधवार को छात्रा स्कूल गई थी। जहां छात्रा कक्षा में साथी छात्र के साथ बैठी थी। जिसको लेकर प्रधानाचार्य ने छात्रा को सबके सामने डांट दिया था। छात्रा को कई चांटे रसीद दिए थे।

07 23

प्रधानाचार्य की हरकतों से क्षुब्ध छात्रा स्कूल की तीसरी मंजिल से सुसाइड करने के लिए चली गई थी। अन्य छात्राओं ने किसी तरह छात्रा को नीचे उतारा। मामले की जानकारी प्रधानाचार्य को दी। परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने कमरे में ले जाकर छात्रा के साथ बुरा बर्ताव किया। जिसके बाद छात्रा घर चली गई थी। छात्रा की मां सरधना रोड पर चिकित्सक के दवाई लेने के लिए गई थी। जब देर शाम के समय मां घर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है। जिसके बाद मां ने दीवार से झांककर देखा तो छात्रा का शव मुख्य दरवाजे के पास ही रोशनदान से लटका हुआ था।

बेटी के शव को लटका देख मां के होश उड़ गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। परिजन आनन-फानन में छात्रा को लेकर पास के अस्पताल में दौड़े। जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार को परिजन प्रधानाचार्य के घर पहुंचे। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानाचार्य ने घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी

छात्रा की मां ऋतु का आरोप है कि अन्य छात्रों की तरह उनकी बेटी भी कक्षा में बैठी थी। प्रधानाचार्य ने बेवजह उनकी बेटी की जमकर पिटाई की। वहीं, उनकी बेटी ने स्कूल की बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। बावजूद इसके प्रधानाचार्य ने परिजनों को मामले से अवगत नहीं कराया था। मामले को परिजनों से छुपा लिया था। अगर प्रधानाचार्य मामले समय से परिजनों को अवगत करा देती तो उनकी बेटी जिंदा होती।

08 22

प्रधानाचार्य ने खुद को कमरे बंदकर छोड़ा कुत्ता, एक को काटा

छात्रा के परिजन जब प्रधानाचार्य के घर पर जाकर हंगामा करने लगे तो प्रधानाचार्य गेट के अंदर घुस गए और अंदर से कुंडी बंद कर ली। इतना ही नहीं उन्होंने गेट पर कुत्ता बैठा दिया। जब लोग हंगामा कर रहे थे तो कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते ने आक्रामक होकर एक व्यक्ति को काट लिया। इसके बाद सब कुत्ते से डर गए और अलग-अलग हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मिलिट्री पुलिस

प्रधानाचार्य का बेटा मर्चेंट नेवी में अफसर है। जब उसे सूचना मिली की कुछ लोगों ने उसके घर पर हंगामा बोल दिया है तो उन्होंने मेरठ मिलिट्री पुलिस से संपर्क किया और हालात को संभालने की बात कही। जिस पर मिलिट्री पुलिस मामले की जानकारी के लेने के लिए घर पर पहुंच गई थी।

पेट में हुआ था दर्द, जिससे हुई मौत

थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि इस मामले में छात्रा के पिता ने लिखित में दिया है कि बेटी के पेट में दर्द हुआ था। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई है। स्कूल का इसमें कोई दोष नहीं है।

कैंट स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

मेरठ: बुधवार की देर रात कैंट स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने किसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव को पोस्टर्माटम के लिए मोर्चरी भेज दिया। उधर, बीते मंगलवार दोपहर कैंट स्टेशन पर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जीआरपी ने उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर पहचान नहीं हो सकी। पुलिस उक्त व्यक्ति के शव को भी मोर्चरी भिजवा दिया।

देर रात करीब तीन बजे कैंट स्टेशन पर किसी ने सूचना दी कि रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शरीर से सिर अलग हुआ शव पड़ा है। स्टेशन से मेरठ स्टेशन को सूचित किया गया। यहां से जीआरपी थाने पर सूचना दी गई। जीआरपी के एसआई हीरा सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का सिर से अलग हुआ शव मौके पर पड़ा पाया। उन्होंने उक्त व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी ली, लेकिन कोई चीज ऐसी नहीं मिली, जिससे उसकी शिनाखत हो जाती। एसआई ने बताया कि उक्त व्यक्ति के शरीर पर नीली चैकदार शर्ट, नीली जीन्स, ब्राउन बेल्ट, नीली हवाई चप्पल मिली।

उन्होंने शव को सील कराकर मोर्चरी भिजवा दिया। उधर, मंगलवार की दोपहर कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पुल के नीचे 70 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना स्टेशन से जीआरपी थाने को दी गई। एसआई हीरा सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान का प्रयास किया। पहचान न होने पर उसके शव को मोर्चरी भिजवा दिया। उक्त व्यक्ति के शरीर पर नीली टी शर्ट, कॉफी रंग का लोअर, सफेद बाल थे।

दीवार के नीचे दबकर मजदूर की मौत

परतापुर: कुंडा फाटक के पास गुरुवार सुबह दीवार चिनते वक्त दूसरी दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके नीचे दबकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सुभारती अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ ही देर में मजदूर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मजदूर 24 वर्षीय हर्ष पुत्र अशोक निवासी लिसाड़ी था। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी भेज दिया।

सड़क के गड्ढों ने ली बाइक सवार की जान

सरूरपुर: गुरुवार की देर रात राइट सालवा माइनर की पटरी पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार सरूरपुर के राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की काफी देर बाद शिनाख्त हो पाई सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस पंचनामा बढ़कर पोस्टमार्टम के भेजने की तैयारी कर रही थी। यह सड़क हादसा गुरुवार की देर रात लगभग 10 बजे राइट सलावा माइनर की पटरी पर नारंगपुर के पास हुआ। बताया गया है कि सरूरपुर निवासी बृजेश पुत्र वीरपाल राजमिस्त्री का काम करता था तथा बाइक से देर रात राइट सलावा माइनर की पटरी से होते हुए गांव लौट रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां चौकी प्रभारी खिवाई रजनीकांत ने बताया कि प्रथम दृश्य हादसा सड़क में गड्ढे होने के कारण प्रतीत हो रहा है। मौके पर बाइक पड़ी हुई थी और काफी दूर तक फिसलन के निशान बने हुए थे। अज्ञात वाहन के टक्कर से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया की शुरुआत में काफी देर तक मृतक के शिनाख्त नहीं हो पाई दी। हालांकि बाद में उसकी शिनाख्त सरूरपुर निवासी बृजेश के रूप में हुई। जहां परिवार वालों को सूचना दे दी गई थी और पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img