Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsRoorkeeकेंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता | 

रुड़की: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- एक रूड़की में आज इस विद्यालय के अलुमनाई एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अलुमनाई एसोसिएशन समय समय पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने विद्यालय से लगातार जुड़े रहने को प्रयासरत रहते है।

31 20

विद्यालय में प्रमुख अवसरों पर ये एसोसिएशन विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, नारा लेखन, निबंध लेखन इत्यादि का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहते है।

आज विद्यालय पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में इन्ही प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में नंदिनी पुंडीर (9 अ ) शिखा पालीवाल (8स), जिया बोकाडिया (9 अ ), किंजल शर्मा (7 अ ), श्रेयांश रावत (7 स ), क्रिशिव वोहरा (4 ब ) सक्षम सारस्वत (4 स ), हितेश (7 अ), वन्श्दीप नेहरा (9 स), तनु (8 अ ) आदि रहे।

कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्राचार्य चन्द्र शेखर बिष्ट ने कहा कि पूर्व छात्रों के अनुभव से सीख लेकर विद्यार्थीगण अपने अध्ययन को और परिष्कृत कर सकते है। छात्र सम्मलेन का होना पूर्व छात्रों का विद्यालय से लगाव दर्शाता है एवं व्यक्ति कुछ समय के लिए अपने बचपन को फिर से जीता है।

32 20

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- एक रूड़की अलुमनाई एसोसिएशन की उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र आज विभिन्न सम्मानित पदों पर आसीन है तथा अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रहे है। वो सब लोग अपने विद्यालय से जुड़ना चाहते है, तथा अपने वर्तमान छात्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत तथा जरूरतमंद छात्रों के लिए मदद का हाथ बढ़ाना चाहते है।

इस अवसर पर उपप्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि पूर्व छात्र सम्मलेन की परम्परा एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमे व्यक्ति अपने छात्र जीवन की खट्टी मीठी यादों के साथ जीवंत रहता है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 रुड़की अलुमनाई एसोसिएशन के पदाधिकारी नीलम सिंह, विजय चौहान, सतीश नेगी, राकेश कुमार, रवि अगरवाल तथा महेश बोहरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं सञ्चालन ओमबीर सिंह तथा पूनम कुमारी ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments