जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब के समधी की गुंडागर्दी सामने आई है। हाजी नूर इलाही पर दुकान कब्जाने और धमकाने के संगीन आरोप लगाए गए है। आमिर नाम के व्यक्ति ने लगाए हाजी नूर इलाही पर भू माफिया के आरोप लगाए है।
एक स्कूल में हंटर वाली आसमा के रूप में चर्चित याकूब की बेटी आसमा के ससुर है नूर इलाही। योगी सरकार की हाजी याकूब पर सख्त कार्यवाही के बाद भी इनके रिश्तेदार का वर्चस्व आज भी बरकरार है।
पीड़ित आमिर ने लगभग साढ़े उन्नीस लाख रुपए दुकान के नाम पर लेने और रजिस्ट्री ना करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1