Monday, August 25, 2025
- Advertisement -

ट्यूशन से घर लौट रहा छात्र हुआ लापता, अपहरण की आशंका

  • मौके पर पहुंचे एसपी, छात्र को तलाशने के दिये निर्देश
  • छात्र को तलाशने में डॉग स्क्वायड की ली जा रही मदद

जनवाणी संवाददाता |

खेकड़ा: क्षेत्र के फखरपुर गांव में गुरुवार शाम ट्यूशन से घर लौट रहा छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद के बाद भी छात्र के न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रात में पुलिस ने ग्रामीणों के साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसपी ने गांव पहुंचकर जानकारी जुटाई और कोतवाली पुलिस को जल्द छात्र बरामद करने के निर्देश दिए। छात्र को तलाशने में कई थानों की पुलिस लगी है।

क्षेत्र के फखरपुर गांव निवासी सोनू उर्फ सोहनवीर पुत्र जगबीर का सात वर्षीय इकलौता बेटा शौर्य गांव के ही शांति देवी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है। गुरुवार शाम गांव में ट्यूशन पढ़ने गया था। शाम को ट्यूशन खत्म होने के बाद घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई।

 

आसपास तलाशने के साथ ट्यूशन में जाकर जानकारी की तो निकल जाने की जानकारी मिली। इसके बाद जंगल में तलाश लेकिन पता नहीं लग सका। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने के बाद रात में पुलिस और ग्रामीण मिलकर जंगल मे उसकी तलाश करते रहे।

जिसके बाद डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई। ग्रामीणों की मानें तो रात दो बजे तक लोग छात्र को तलाशते रहे लेकिन सुराग नहीं लग सका। रात में पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने छात के परिजनों से जानकारी जुटाई। उन्हें छात्र की बरामदगी का आश्वासन दिया। कोतवाली पुलिस को जल्द छात्र को बरामद करने के निर्देश दिए।

तीन बाइक सवारों पर अपहरण का शक

गुरुवार शाम को शौर्य गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक मैरिज होम के पास गली तक जाता दिखाई दे रहा है। इसके बाद छात्र अचानक गायब हो गया। वहीं बाइक सवार तीन अज्ञात युवक दिखाई दे रहे हैं। इनमें दो के मुंह कपड़े से लिपटे हैं जबकि एक का चेहरा खुला है।

लोग तीनों पर ही छात्र के अपहरण का शक जाहिर कर रहे हैं। वहीं शुक्रवार सुबह ग्रामीणों के साथ पुलिस भी छात्र की तलाश करने के लिए जंगल में इकट्ठा होने लगी। एसओ वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है की तलाश जारी है। जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जायेगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img