Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

मामूली कहासुनी में छात्र को मारी गोली

  • गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में कराया भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

माछरा: ब्लॉक क्षेत्र के गांव भगवानपुर बांगर में एक छात्र आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था। इस दौरान मामूली कहासुनी के बाद छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को गंभीर अवस्था में मेरठ के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर बांगर निवासी छात्र शोकिंद्र ने बताया कि वह आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ रहा था। इस दौरान गांव के ही युवकों से मामूली कहासुनी के बाद गाली-गलौज हो गई। जिसके बाद आरोपी ने शोकिंद्र पर तमंचे से फायरिंग कर दी। जिससे शोकिंद्र गोली लगने से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी।

26 22

अपने आपको घिरता देख आरोपी पीड़ित छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने घायल को मेरठ के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। आपस में बाइक हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसमें शोकिंद्र को गोली लग गई। इसको मेरठ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

गणित का होमवर्क न करने पर शिक्षक ने डांटा

मेरठ: सदर क्षेत्र स्थित एसडी इंटर कालेज के छात्र को गणित का होमवर्क न करने पर परिजनों ने शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सदर पुलिस ने शिक्षक पर एनसीआर दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
रोहटा रोड स्थित शिवपुरम निवासी पीयूष सदर थाना क्षेत्र वेस्टर्न रोड स्थित एसडी इंटर कालेज में दसवीं का छात्र है।

सोमवार को छात्र पीयूष स्कूल गया था। सदर पुलिस के मुताबिक जब शिक्षक द्वारा पीयूष से गणित का होमवर्क दिखाने के लिए कहा तो उसने कॉपी न लाने की बात कही। इस पर शिक्षक ने पीयूष को डांट दिया और एक थप्पड़ जड़ दिया। इस पर पीयूष ने मारपीट की बात परिजनों से कही।

पीयूष ने परिजनों को बताया कि उसके कान से सुनाई नहीं आ रही है। परिजनों ने पीयूष को डाक्टर को दिखाया। परिजनों ने शिक्षक पर मारपीट करने की तहरीर सदर थाने पर दी है। मंगलवार को पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ घटना को एनसीआर में दर्ज किया है। उधर, सदर इंस्पेक्टर देव सिंह रावत का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की है। डाक्टरी जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

परिजनों ने आरोप लगाया कि शिक्षक की मारपीट से पीयूष के कान का पर्दा फट गया है। निजी डाक्टर को दिखाया था। जहां जांच में पर्दा फटने की बात सामने आ रही है। शिक्षक ने बचाव करते हुए बताया कि पीयूष गणित की कॉपी नहीं ला रहा था। इस बात पर उन्होंने एक थप्पड़ लगा दिया था, लेकिन उनका इन्टेन्शन यह नहीं था कि पीयूष के कोई चोट लगे। पढ़ाई में ज्यादा ध्यान रखने की वजह से होमवर्क के लिए डांटा था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img