जनवाणी संवाददाता |
पथरी: आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को छात्र-छात्राओं और अध्यापक अध्यापिकाओ के साथ सुना। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के द्वारा सभी देशवासियों का उत्साहवर्धन किया है।
आज हम पूरे देश में मन की बात के सभी एपिसोड को सुन रहे हैं। इस प्रकार का 100वां एपिसोड पूरा करने वाला मन की बात का अकेला कार्यक्रम है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागृत किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत मिशन आदि के द्वारा देश को नई ऊंचाई पर पहुंचया है। इस अवसर पर विकास यादव, अमित चौहान, अजय यादव, वीर सिंह, अरुण यादव, सतीश शास्त्री, कामेश कश्यप आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1