Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

छात्र-छात्राओं ने सुभाष चंद्र बोस का बनाया चित्र, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
जनपद स्तर पर स्टेडियम बलरामपुर से एनएच -370(बहराइच रोड) पर 9 किलोमीटर की मानव श्रृंखला छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई।

जनपद स्तर पर मानव श्रृंखला की शुरुआत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार से प्रारंभ हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगों के ड्रेस पहनकर खड़े होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का चित्र बनाकर सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का पालन किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रखें जीवन।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि आज छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सभी यह ध्यान में रखें कि उनके घर पर उनके माता-पिता, पत्नी एवं बच्चे उनका इंतजार कर रहे हैं। कभी भी जल्दबाजी में वाहन ना चलाएं सड़क पर चलते समय हमेशा अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखें। हमें यातायात नियमों का पालन कर एक आदर्श नागरिक बनना है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा माह के तहत तहसील तुलसीपुर एवं तहसील उतरौला में छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालनको जागरूक किया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Baghpat News: शादी में नाचने के मामूली विवाद में युवक की कार से कुचलकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |खेकड़ा: नगर के अहिरान मोहल्ला के इंजीनियर...

Saharanpur News: देवबंद कोतवाली पुलिस ने किए नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: देवबंद कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से...

Saharanpur News: विवाहिता की हत्या कर शव बोरे में डालकर जंगल में फेंका, कुछ महीनों पूर्व किया था प्रेम विवाह

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की...
spot_imgspot_img