- विवेक कॉलेज के छात्रों ने मालन नदी पहुंचकर किया अध्य्यन
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: विवेक कॉलेज आफ एजुकेशन में विज्ञान विभाग के नदियों के लिए कार्य दिवस के अवसर पर बीएससी (आनर्स) के विद्यार्थियों ने मालन नदी पर पहुंचकर नदी जल विज्ञान एवं नदी परिस्थतिकी तंत्र का अध्ययन किया। बीएससी आनर्स के 40 विद्यार्थी के एक समूल ने डा. संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में मालन नदी पर पहुंचकर नदी-पारिस्थितिकी तंत्र के संबंध में कार्य अनुभव प्राप्त किया। डा. पीयूष कुमार ने नदी जल की सैंपलिंग, माइक्रोफोना कलैक्शन, माइक्रोफ्लोरा की पहचान करना बताया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे