Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

परीक्षार्थियों ने सिटी स्टेशन को बनाया रैन बसेरा

  • ट्रेनों में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़, बाजारों में नजर आए परीक्षार्थी
  • पहले दिन दो पालियों में हुई भर्ती परीक्षा, 35 हजार अभ्यर्थी बाहर से आए परीक्षा देने

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा की हर पाली में मेरठ में हजारों परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। गुरुवार से ही परीक्षार्थियों का मेरठ आना शुरू हो गया था। हजारों परीक्षार्थियों ने सिटी स्टेशन पर डेरा डाले रखा। अधिकांश बेंचों पर परीक्षार्थी बैठे दिखाई दिए। जिसे बेंच पर जगह नहीं मिली, वे प्लेटफार्म की जमीन पर चादर बिछाकर बैठे या लेटकर आराम करते नजर आये। कुछ परीक्षार्थी पढ़ाई करते नजर आए। सुबह से लेकर रात तक सिटी स्टेशन परीक्षार्थियों से भरा रहा।

ट्रेनों में भी परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी। डीएम पैसेंजर, शटल, वन डीएस पैसेंजर, टू डीएस पैसेंजर, खुर्जा पैसेंजर, ईमो, शालीमार एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस, देहरा एक्सप्रेस, गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस में परीक्षार्थियों की खासी भीड़ उमड़ी। दूसरी बाजारों में दिनभर रौनक रही। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बेगमपुल, आबूलेन, सदर बाजार, छीपी टैंक, बुढ़ाना गेट, सुभाष बाजार, घंटाघर, शारदा रोड, रेलवे रोड पर नजर आए।

पुलिस भर्ती परीक्षा में दिल्ली रोड पर लगा भीषण जाम

पांच दिनों तक आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन बाहर से आए अभ्यर्थियों की वजह से दिल्ली रोड पर जाम लग गया। भैंसाली बस अड्डे से लेकर मेट्रो प्लाजा चौराहे तक वाहन रेंगते रहे। दिल्ली रोड पर जाम लगने की वजह से दुपहिया वाहन चालकों ने संकरी गलियों का सहारा लिया जिस कारण वहां भी जाम की स्थिति बन गई। शुक्रवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला दिन था। जिसमें 35 हजार अभ्यर्थी बाहर से परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा दो पालियों पहली सुबह 10 बजे से 12 बजे व दूसरी दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक हुई।

पहली पाली समाप्त होते ही दिल्ली रोड पर जाम लग गया। इसकी वजह यह रही कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी निजी वाहनों से भी परीक्षा देने आए थे। जिस वजह से दोपहर के समय जैसे ही पहली पाली समाप्त हुई तो भैंसाली अड्डे से लेकर जलीकोठी, फेज-ए-आम इंटर कॉलेज के सामने, केसर गंज चौकी, रेलवे रोड चौराहा, ईदगाह व मेट्रो प्लाजा तक जाम लग गया। इसी तरह दूसरी पाली समाप्त होने के बाद फिर हालात पहले जैसे हो गए और दिल्ली रोड से गुजरने वाले वाहन जाम में फंस गए। हालांकि यातायात पुलिस व सिविल पुलिस की हर चौराहे पर तैनाती थी, लेकिन वाहनों की अधिक संख्या की जाम का कारण बनी रही।

रोडवेज बसों में उमड़ी भीड़, यात्री हुए हलकान

मेरठ: शुक्रवार को जिलेभर में यूपी पुलिस की पहली परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। जिसमें आसपास के जिलों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने अपने केंद्रों पर परीक्षा दी। यूपी पुलिस परीक्षा में अभी चार दिन शेष हैं। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों का आना जाना लगा हुआ है। योगी सरकार द्वारा अभ्यार्थियों के लिए चलाई गईं फ्री बस में पहले दिन में जमकर भीड़ रही। शुक्रवार शाम की पाली से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों से बस अड्डा भरा हुआ मिला।

परीक्षा छूटते ही अभ्यर्थी घरों की ओर प्रस्थान करने को बस अड्डे पर एकत्रित हुए। इस दौरान हर कोई जल्द बस में चढ़ने और सीट पाने की जद्दोजहद करते दिखाई दिया। इस दौरान देर शाम तक बसें रवाना होती रही। जिसमें मुख्यत: मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, के लिए 45 बसें, गाजियाबाद के लिए 12 तथा कौशांबी से गाजियाबाद रूट पर 40 बसें लगाई गई। भैंसाली डिपो इंचार्ज रूकमेश ने बताया कि भैंसाली डिपो की रूट पर 35 से 70 के बीच गाड़ियां अभी आनी बाकी है। शुक्रवार शाम तक 20 गाड़ियां जमा हो चुकी है।

परीक्षा के पहले दिन तकरीबन 2438 अभ्यार्थी पंजीकृत हुए। इसके साथ ही इस दौरान बस अड्डों पर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं देखने को मिले। रक्षाबंधन पर जहां भारी पुलिस बल एवं महिलाओं के लिए अलग से महिला पुलिस बस अड्डे पर लगाई गई थी, वही जिले में बस द्वारा पहुंच रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए कोई भी सुरक्षा बल मौके पर मौजूद नहीं मिला।

परीक्षा को लेकर स्टेशनरी, फोटोस्टेट की दुकानें बंद करार्इं

पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सुभाष बाजार, बुढ़ाना गेट आदि क्षेत्रों में स्टेशनरी व फोटोस्टेट की दुकानों को पूरे दिन खुलने नहीं दिया। शुक्रवार से पुलिस की भर्ती परीक्षाएं शुरू हो गर्इं। दो पालियों में सुबह व दोपहर को परीक्षा आयोजित की गर्इं। परीक्षा 24, 25, 30 व 31 अगस्त को भी आयोजित की जाएगी। सुभाष बाजार स्थित बीएवी इंटर कालेज, बुढ़ाना गेट पर सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज व ईमाइल गर्ल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उक्त परीक्षा का केन्द्र बनाया गया। इस बाजार में बड़ी संख्या में स्टेशनरी और फोटोस्टेट की दुकानें हैं।

कोतवाली पुलिस ने परीक्षा को लेकर फोटोस्टेट या स्टेशनरी की दुकानों की दुकानों को उक्त तिथियों में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक स्टेशनरी और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किया था। व्यापारियों को इस संबंध में नोटिस भेजे गए। दुकानें बंद कराने को लेकर संयुक्त व्यापार संघ अजय गुप्ता गुट ने विरोध करने का ऐलान किया था। उधर, जब प्रशासन को पता लगा तो डीएम ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों के आसपास की स्टेशनरी, फोटोस्टेट को बंद कराने का निर्णय लिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img