- विवि में जुलाई से शुरू होगा कॉलेज, प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से होगी शुरू
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: खुशखबरी! चौकिए मत! इस बार वेस्ट यूपी में गन्ने की मिठास पर छात्र शोध करेंगे और कृषि वैज्ञानिक इस अध्ययन को बढ़ाने का काम करेंगे, क्योंकि कृषि विवि में जुलाई के महीने में कॉलेज आॅफ शुगर केन साइंस एंड टेक्नोलॉजी शुरू हो जाएगा। शासन ने इस कॉलेज को चलाने के लिए पदों की स्वीकृति दे दी है। जिसके चलते जुलाई के महीने में इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी और इसके चलने से छात्रों को लाभ होगा और छात्र गन्ने की मिठास पर आसानी के साथ शोध कर सकें गे। कृषि विवि में तीन कॉलेज चल रहे हैं।
कॉलेज आॅफ बायोटेक कॉलेज आॅफ एग्रीकल्चर और कॉलेज आॅफ वेटनरी शामिल है। कॉलेज आॅफ बेसिक साइंस की बिल्डिंग में कॉलेज आॅफ शुगर केन साइंस एंड टेक्नोलॉजी को चलाने के लिए विवि प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव बनाकर पदों की स्वीकृति मांगी थी। जिसके मद्देनजर इसे स्वीकृति मिल गई है। इस कॉलेज में पांच डिपार्टमेंट बनेंगे और बीटेक की डिग्री शुगर केन एंड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। वेस्ट यूपी में गन्ने की अच्छी खासी बेल्ट है और प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन का काम होगा।
- वेस्ट यूपी में वैल्यू एडिशन का काम होगा
- गन्ना विभाग में मास्टर की भर्ती से लाभ मिलेगा
- गन्ने की प्रजातियों पर रिसर्च होगा
- रोजगार के साधन मुहैय्या होगा
- गन्ने की नई प्रजाति मिल सकेगी