Thursday, October 9, 2025
- Advertisement -

सांख्यिकी की पढ़ाई से खुली कॅरिअर की राहें

  • सीसीएस यूनिवर्सिटी के सांख्यिकी विभाग में संचालित कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में उपलब्ध हैं बेहतर विकल्प

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शिक्षा किसी भी विषय में हासिल की जाये, उसे हासिल करने के साथ ही शिक्षार्थी बेहतर भविष्य का सपने आंखों में पालते हैं। यह सपने अक्सर सरकारी या गैर सरकार सेवाओं में जाने या अपना व्यापार अदि शुरू करने को लेकर होते हैं। कालेज या विवि में प्रवेश के वक्त विद्यार्थी जिस विषय को चुनता है। इसका आधार भी कॅरिअर में आगे बढ़ने की संभावना ही होता है।

ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा विषय मिल जाए जो सरकारी और गैर सरकारी सेवा में सामान अवसर देने वाला हो तो, यह अपने आपमें सोने पे सुहागा ही कहा जायेगा। मौजूदा समय में सांख्याकी विषय से बीएससी, एमएससी और पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों की कॅरिअर में राहें आसानी से खुलने लगी हैं।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष हरे कृष्ण से विभाग में चल रहे पाठ्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की तो विषय और इससे जुडेÞ कॅरिअर को लेकर रोचक तथ्य सामने आए। प्रो. हरे कृष्णा के अनुसार विवि में सांख्यिकी विभाग वर्ष 1981 में एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के साथ शुरू हुआ था। 1989 में एमएससी इन स्टेटिक्स को जोड़ा गया।

वर्ष 2021 में एमफिल को बंद कर दिया गया और बीएससी एनईपी शुरू हुई। सत्र 2024-25 के नये सत्र से एनईपी का बीएससी कोर्स बंद कर नये सत्र से बीएससी आॅनर्स शुरू किया गया है। बताया कि वर्ष 2023 में सरकारी सेवाओं में शुमार इंडियन स्टेटिकल सर्विस में छात्र रवि का चयन हुआ है। इसके अलावा स्टेटिकल रीसर्चर के पद पर चार अन्य सलेक्शन भी हुए हैं।

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग को भी किया है शामिल

प्रो. हरे कृष्णा आगे बताते हैं कि सांख्यिकी में कंप्यूटर के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए विभाग में संचालित बीएससी आॅनर्स और एमएससी पाठ्यक्रमों में आर, पॉयथन और एक्सेल को भी पढ़ाया जा रहा है, जिससे की कार्पोरेट सेक्टर में डाटा एनालिस्ट, रीसर्चर, डाटा वैज्ञानिक आदि पदों के लिये अवसर बढ़े हैं।

यहां है रोजगार के अवसर

सरकारी विभागों मे इंडियन स्टेटिकल सर्विस, असिस्टेंट स्टेटिकल आॅफिसर, डिस्ट्रक्ट स्टेटिक्ल आफिसर, इन्वेस्टिगेटर, स्टेटिकल रिसर्च आफिसर के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की आपार संभावनाएं सांख्यिकी विषय में शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिये मौजूद हैं।

ये है सीटों की स्थिति

  • विषय कुल सीट

बीएसी आॅनर्स इन स्टेटिस्टिक्स 27 प्लस 3 ईडब्लूएस

एमएससी इन स्टेटिस्टिक्स 30 प्लस 3 ईडब्लूएस

पीएचडी 28 सीटें

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img