- नवाबगढ़ी गांव में उपस्वाथ्य केंद्र पर लगा गंदगी का अंबार, स्टाफ, ग्रामीण परेशान
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: नवाबगढ़ी गांव में बना उपस्वास्थ्य केंद्र खुद इलाज के लिए तरस रहा है। परिसर में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। यहां कूड़े के बड़े ढेर लगे हुए हैं। परिसर की चार दीवारी भी टूटी पड़ी है। गंदगी के चलते यहां स्टाफ और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के चलते उलटा यहां बीमारी फैलने का खतरा बना हुआहै। लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने उपस्वास्थ्य केंद्र बना रखे हैं। ताकि ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा गांव में ही मिल जाए। इन उपकेंद्रों पर कम से कम एएनएम और आशा तो तैनात रहती ही हैं। करीब सभी गांव में उपस्वास्थ्य बने हुए हैं। मगर यह अनदेखी की भेंट चढ़ रहे हैं। नवाबगढ़ी गांव में बना स्वास्थ्य केंद्र भी अनदेखी की भेंट चढ़ रहा है। पहले तो यहां सालों से जर्जर बिल्डिंग खड़ी थी।
जैसे तैसे नई बिल्डिंग बनी तो उसे भी लावारिस छोड़ दिया गया। वर्तमान में हालत यह है कि उपस्वास्थ्य केंद्र कूड़ाघर बना हुआ है। परिसर में चारों ओर गंदगी पसरी हुर्इं है। यहां परिसर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उसके बाहर रास्ते में हालात और अधिक खराब हैं। मानो लगता है कि यहां उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं कूड़ाघर बनाया गया हो। मतलब लोगों के इलाज के लिए बना उपस्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा है।
ऐसे में स्टाफ और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के चलते यहां बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वह समाधान के लिए तहसील से लेकर जिला स्तर तक शिकायत कर चुके हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं होती है। कूड़ा देखकर लोगों ने और कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उपस्वास्थ्य केंद्र की हालत सुधरवाने की मांग की है।