- फोन पर युवक को धमकी देने में पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जहरीले पदार्थ का सेवन करते हुए एक युवक कोतवाली पहुंचा और हंगामा करते हुए वहीं परिसर में गिर पड़ा। हालत बिगड़ने पर पुलिस के हाथपांव फूल गए और आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रैफर कर दिया गया। पीड़ित युवक पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध था।
गुरुवार को शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी जीशान ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आ रही है और वह गाली गलौज करते हुए धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले सर्विलांस के सहारे उक्त नंबर को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी। बताते है कि गुरुवार की सुबह को जीशान कोतवाली पहुंचा और कार्रवाई नहीं होने की बात करते हुए हंगामा कर वहीं गिर पड़ा। मुंह से झाग आने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। बाद में अहतियात के तौर पर उसे रैफर कर दिया गया।
उधर, एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि युवक की शिकायत पर सर्विलांस टीम ने अज्ञात नंबर को ट्रेस किया तो वह आरिफ पुत्र यामीन निवासी ग्राम बलवा को पाया गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जीशान ने सलीम नाम के एक व्यक्ति पर भी धमकी देने का अरोप लगाया लेकिन सर्विलांस टीम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकी है। पूछताछ में जीशान ने बताया था कि उसने घर पर ही विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था जिसके बाद वह कोतवाली पहुंचा।
ऊफ!