जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर : माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा बी०ए० पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी०ए० पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर इन सभी विद्यार्थीयों को प्राचार्य डा० सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्षा एकता मित्तल द्वारा परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
परीक्षा में अंशा ने 83.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, इशा ने 82 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा हया एवं खुशी मलिक ने संयुक्त रूप से 81.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यार्थीयों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया। प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय हमेशा एक अत्यंत महत्वपूर्ण समय होता है, जो उनकी मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयास का परिणाम होता है।
इस वर्ष भी हमारे विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षाओं में बहुत मेहनत की है और हम सबको गर्व है कि वे अपनी उत्कृष्टता को साबित कर रहे हैं। उन्होनें विद्यार्थियों को आगामी वर्ष के लिए नए लक्ष्यों और प्रतिस्पर्धा के रूप में तैयार होने की प्रेरणा भी दी जाती है। उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए कि शिक्षा का सच्चा मकसद ज्ञान और अनुशासन में स्थिति नहीं, बल्कि जीवन में सफलता और सम्मान है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं दी और उनको भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर मानविकी संकाय से नीरज कुमार, डा० योगिता पुण्डीर, सपना चौहान, डा0 नीतू पंवार, वीरेन्द्र कुमार, सोहन लाल, गरिमा कंसल, कमर रजा व नितिन गोयल आदि मौजूद रहे।