Tuesday, September 17, 2024
- Advertisement -

इंटरलाकिंग सड़क में अनियमितता की जांच के गन्ना मंत्री ने दिए निर्देश

  • जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

जनवाणी ब्यूरो |

ऊन: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने नगर पंचायत गढ़ीपुख़्ता में इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने चार सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

नगर पंचायत गढ़ी पुख़्ता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना के तहत सर्व हितकारी क्रीडा स्थल से हिंड रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य मैसर्स रॉयल इंफ्रा पावर कॉरपोरेशन मुजफ्फरनगर द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण में मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है जिसकी शिकायत नगरवासियों ने गन्ना मंत्री सुरेश राणा से की। जिस पर गन्ना मंत्री ने जिलाधिकारी को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश देते हुए जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने 4 सदस्य टीम गठित की। टीम में उप जिलाधिकारी ऊन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी रविंद्र कुमार, एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण सेवा व अधिशासी अधिकारी शामिल है। जांच टीम को 3 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व उप जिलाधिकारी मणी अरोरा ने गढ़ीपुख्ता में मौके पर जाकर निर्माण कार्य की जांच की थी जिस में अनियमितता मिलने पर निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया था।

बता दें, नगर पंचायत गढ़ीपुख़्ता को गन्ना मंत्री सुरेश राणा के प्रयास से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना में शामिल किया गया है। जिसके तहत नगर पंचायत में मूलभूत सुविधाएं जिसमें जल निकासी, सड़क प्रकाश व्यवस्था व तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मनी अरोड़ा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम ने निर्माण कार्यों के सैंपल लेकर लैब को भेजे हैं शीघ्र ही रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

लूट में शामिल बदमाश को लगी गोली

साथी भी गिरफ्तार, पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं...

कार सवारों ने भाजपा नेताओं को पीटा

थाना सदर बाजार में जमकर हंगामा जनवाणी संवाददाता | मेरठ:...

ग्लोबल सिटी कालोनी गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई

आरोपी कार सवार दोनों भाई मौके से हुए...

तेंदुआ मादा और शावक जंगली जानवरों को बना रहे शिकार

बफावत सुरानी दौराला के ग्रामीणों में दहशत, तेंदुआ और...

स्वच्छता पखवाड़ा में सुनिश्चित की जाए सार्वजनिक जनसहभागिता

जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास...
spot_imgspot_img