- नहटौर डिग्री पीजी कॉलेज में सात दिवसीय शिविर का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: नहटौर डिग्री पीजी कॉलेज, नहटौर की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा ईकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर अम्बेडकर ग्राम महमूदपुर भिक्का में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के पांचवे दिन को कोरोना से बचाव दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने बनाए हुए होममेड माक्स ग्राम में घर-घर जाकर वितरित किए।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे