Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम विभाग की माने तो 28 मई तक फिर से बारिश और तेज आंधी आने की संभावना है। शनिवार का दिन भी सुबह से मौसम सुबह से ही गर्म दिखाई दिया। तेज धूप का असर गर्मी को बढ़ा रहा है। बारिश के चलते जो मौसम में राहत दी थी। अब वह फिर से गर्मी में बदलती दिखाई दे रही है। पिछले तीन दिन में फिर उमस ने गर्मी को बढ़ाया है और अभी आगे भी ऐसे ही बना रहेगा मौसम धीरे-धीरे मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री में रात का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम आर्द्रता 66 न्यूनतम आर्द्रता 49 दर्ज की गई। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आगामी चार दिन तक मौसम में बदलाव दिखाई देगा। कहीं पर बूंदाबांदी तो कहीं गर्मी रहेगी। मेरठ समेत आसपास के जिलों में अभी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। दिन का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के आसपास ही रहेगा उमस के चलते गर्मी जरूर ज्यादा अहसास कराएगी। बारिश के बाद प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की गई।

फिर कोरोना फैलने का खतरा मंडराया

जनवाणी संवाददाता

मेरठ: जिले में एक बार फिर कोरोना फैलने का खतरा मंडराने लगा है। गाजियाबाद में कोरोना के चार मामले सामने आने से बड़ी संख्या में लोग सहमे हुए हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय या स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई, चिकित्सक लोगों से कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। वर्ष 2019 का वह कार्यकाल, जब दुनियाभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा था और वर्ष 2020 में कोरोना की दूसरी वेव में भारत के साथ-साथ दुनियाभर में मौतें ही मौतेें हो रही थी। उस समय को याद करके लोगों की रूह कांप जाती है। एक बार फिर भारत में कोरोना के केस सामने आने से बहुत लोग डरने लगे हैं। कुछ लोग चिकित्सकों से सलाह ले रहे हैं। उधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कटारिया का कहना है कि फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई। जब जब जैसे आदेश मिलेंगे जिले में व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर डरने के बजाए एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, खांसी बुखार, गला खराब होने या छींक आने पर लोगों से दो गज की दूरी बनाने की सलाह दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img