Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Asia Cup 2025 फाइनल से पहले सुनील गावस्कर की पाकिस्तान को चेतावनी, “भारतीय बल्लेबाजी में अब भी बाकी है धमाका”

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट के दिग्गज और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान को गंभीर चेतावनी दी है। उनका मानना है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी में अभी भी भरपूर फायरपावर बची हुई है और फाइनल में कई बल्लेबाज मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते हैं।

गावस्कर ने क्या कहा?

गावस्कर ने कहा, “सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी फाइनल में बड़ा धमाका कर सकते हैं। शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन उनसे भी एक बड़ी पारी की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि केवल अभिषेक शर्मा पर ही रन बनाने का बोझ नहीं है — टीम की बैटिंग लाइनअप में गहराई है और फाइनल में हर बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकता है।

अभिषेक शर्मा पर विशेष भरोसा

गावस्कर ने युवा ओपनर अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की और कहा कि फाइनल में उनसे शतक की उम्मीद की जा सकती है। गावस्कर ने कहा “अभिषेक शानदार फॉर्म में हैं, तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और पिछली बार रनआउट होकर शतक से चूक गए थे। इस बार वह मौका नहीं गंवाएंगे ।

अभिषेक ने सुपर फोर स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन,बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन,श्रीलंका के खिलाफ 61 रन,की जोरदार पारियां खेली थीं।

मोर्ने मोर्कल का बयान: शाहीन बनाम अभिषेक

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी फाइनल को लेकर उत्साह जताया और शाहीन अफरीदी बनाम अभिषेक शर्मा के मुकाबले को लेकर रोमांच व्यक्त किया।

“शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज हैं और अभिषेक भी पीछे हटने वालों में से नहीं। जब-जब ये आमने-सामने आए हैं, दर्शकों के लिए ये मुकाबला रोमांच से भर गया है।”

भारत-पाकिस्तान फाइनल

भारत-पाकिस्तान मुकाबले हमेशा से उच्च भावनाओं और दबाव से भरे रहे हैं। इस बार भी फाइनल में भारत के पास बल्लेबाजी में गहराई, गेंदबाजी में विविधता और अनुभव के साथ युवा जोश मौजूद है।

गावस्कर की ये चेतावनी निश्चित तौर पर पाकिस्तान के लिए एक साफ संकेत है कि इस बार भारतीय टीम के हर खिलाड़ी से उन्हें सतर्क रहना होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img