Friday, April 18, 2025
- Advertisement -

Sunita Ahuja: अपना जन्मदिन अकेले ही मनाती है सुनीता आहूजा, बोलीं ‘मुझे शराब से बहुत प्यार है’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। गोविंदा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जन्मदिन मनाने के तरीके और पति गोविंदा से होने वाले झगड़ों को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वे अपना जन्मदिन अकेले ही मनाना पसंद करती हैं। सुनीता ने अपने पति गोविंदा को लेकर भी कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। तो चलिए जानते है ये खास बाते…

गोविंद की पत्नी ने कही ये बात

सुनीता आहूजा ने बताया कि उन्हें शराब से बहुत प्यार है। घर पर उनकी पसंदीदा जगह बार काउंटर है, जहां वह अपनी पसंदीदा ड्रिंक का आनंद लेती हैं। सुनीता ने बताया कि गोविंदा अक्सर लोगों से कहते हैं कि उनके घर में एक “धरम जी” हैं, जो उनके ड्रिंक के प्रति प्यार का जिक्र करता है। सुनीता आहूजा ने कहा कि मैं हर दिन नहीं पीती, केवल रविवार को। यह मेरा चीट डे है।

सुनीता ने बताया

सुनीता ने बताया कि वे पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं। कई लोग दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाना पसंद करते हैं, लेकिन वो अपने खास दिन को अकेले ही मनाना पसंद करती हैं। सुनीता ने कहा कि ये सारे साल मैंने अपने बच्चों को दे दिए, अब मैं अपने लिए जीना चाहती हूं।

ऐसे बिताती हैं अपना जन्मदिन

सुनीता आहूजा ने कहा कि वे अपना खास दिन मंदिर या किसी गुरुद्वारे में प्रार्थना करके शुरू करती हैं, फिर जैसे ही घड़ी में रात के 8 बजते हैं, वह शराब की बोतल खोलती हैं, केक काटती हैं और अकेले ही शाम का आनंद लेती हैं।

ऐसे हुई पहली मुलाकात

सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि गोविंदा से उनकी पहली मुलाकात हुई थी, जब वे 9वीं कक्षा में थीं, दोनों में बहुत झगड़े होते थे। गोविंदा ने एक बार उनसे कहा कि बॉब कट के कारण वे टॉमबॉय जैसी लगती हैं। सुनीता ने बताया कि इसके बाद मैंने बालों में तेल लगाना शुरू कर दिया, मेरे बाल घुटनों तक बढ़ गए थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img