Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

मेजर कुलदीप सिंह के रोल में सनी देओल

 

CINEWANI 1

‘बेताब’ (1983) से करियर शुरू करने वाले सनी देओल ने लगभग चार दशक से अधिक समय से, अपनी एक्शन स्टार वाली छवि को बनाए रखा है। लेकिन बीच में एक वक्त ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होना शुरू हुईं, तब उन्होंने फिल्में छोड़कर पॉलिटिक्स का रूख किया और 2019 में, 17 वीं लोक सभा के लिए वह सांसद के रूप में निर्वाचित हुए। लेकिन पिछले साल ‘गदर 2’ की कामयाबी के बाद सनी देओल का स्टारडम फिर से स्थापित हो चुका है। सनी के करियर के बुरे दौर में उनसे पूरी तरह मुंह मोड़ चुके मेकर्स एक बार फिर उनके ऊपर पूरा भरोसा करने लगे हैं। पॉलिटिक्स में कदम रखने के बाद एक एक्टर के रूप में सनी देओल के चार्म में खासी गिरावट आई थी। ऐसे में जब सनी ने ‘गदर 2’ साइन की, खुद को एक एक्टर के रूप में फिर से साबित करना उनके लिए किसी कठिन चुनौती से कम नहीं था। लेकिन सनी ने खुद को न केवल साबित किया बल्कि खोया हुआ स्टारडम फिर से हासिल कर लिया। सनी का कहना है कि इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग हैं जो देओल्स से डरते हैं। हम दोनों भाइयों को कभी फेयर चांसेज नहीं मिले हालांकि इसके बावजूद हमने अपना नाम बनाया।

पिछली बार सनी देओल, आर बाल्की की फिल्म ‘चुप: द रिवेंज आॅफ आर्टिस्ट‘ में नजर आए लेकिन उनकी यह फिल्म खुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के टीवी शो ‘आपकी अदालत’ में सनी देओल के स्टेटमेंट के बाद से ही जैसी कि उम्मीद की जा रही थी, आखिरकार सनी देओल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। महज 10 करोड़ में बनी, 1997 में रिलीज हुई सनी देओल के लीड रोल वाली फिल्म ‘बॉर्डर’ ने 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये उस साल की सबसे बड़ी हिट थी। फिल्म के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में, सनी देओल एक बार फिर से, मेजर कुलदीप के रोल में वापसी कर रहें हैं। इस सीक्वल को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं। वो इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ‘बॉर्डर 2’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। जबकि इसका निर्देशन अनुराग सिंह के सुपुर्द किया गया है।

फिल्म की खास बात यह है कि, इसमें सनी देओल के साथ पहली बार आयुष्मान खुराना को भी लीड रोल में नजर आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो सकती है। फिल्म को 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किए जाने की योजना पर काम चल रहा है। उल्लेखनीय है कि ‘गदर 2’ के काफी पहले, 2015 में सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ सैट पर जाने वाली थी लेकिन उस दौर में, जिस तरह से सनी की फ्लॉप फिल्मों का दौर शुरू हुआ, उसके बाद ‘गदर 2’ के मेकर, अपने प्रोजेक्ट को शुरू करने को लेकर काफी डर गए और इस तरह यह सीक्वल ठंडे बस्ते में चला गया। चार दशक के करियर में सनी की इमेज एक ऐसे शमीर्ले एक्टर के तौर पर रही, जो को स्टार्स से बात तक करने में शमार्ता है। लेकिन कहा जाता है कि ‘डिंपल कपाड़िया से एक वक्त वो सच्चा प्यार करने लगे थे। सनी ने 1984 में पूजा से शादी की। उनकी शादी को 40 साल हो चुके हैं। सनी के लिए पूजा एक बेहतरीन लाइफ पार्टनर, एक बेहतरीन पत्नी साबित हुई हैं। सनी देओल इस वक्त आमिर खान व्दारा निर्मित ‘लाहौर 1947’, ‘बाप’, ‘सूर्या’ और ‘अपने 2’ में बिजी हैं। ‘लाहौर 1947’ राजकुमार संतोषी द्वारा लिखित पार्टीशन ड्रामा बेस्ड फिल्म है जिसमें सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगें। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में वे एक गेस्ट रोल भी निभा रहे हैं।

janwani address 6

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Karan Johar: करण जौहर के बर्थडे पर करीना का प्यारा संदेश, कई सितारों ने भी दी शुभकामनाएं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के...

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और...
spot_imgspot_img