Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

सनी लियोनी ने की उर्फी की ड्रेस की तारीफ, तारीफ के बदले में एक्ट्रेस ने कही यह बात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद इन दिनों सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी के पॉपुलर डेटिंग रियलटी शो स्प्लिट्सविला का हिस्सा बनी हैं। उर्फी जावेद स्प्लिट्सविला सीजन 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। स्प्लिट्सविला के अंदर आए दिन उर्फी अपने अंदाज से लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। उनकी ड्रेस पर शो की होस्ट सनी लियोनी ने कमेंट किया तो उर्फी ने कहा कि कोई उनके ड्रेस का मुकाबला नहीं कर सकता है।

56

दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में उर्फी ने शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस पर दो हंस बने हुए थे। सनी लियोनी को उर्फी की यह ड्रेस काफी पसंद आई। उन्होंने उर्फी के ऑउटफिट की तारीफ कर दी। सनी लियोनी ने कहा, ‘उर्फी, मुझे आपका यह ऑउटफिट कमाल का लगा है और बीच पर पहनने के लिए यह ड्रेस एक दम सही है। मुझे आपकी ड्रेसिंग सेंस काफी पसंद है। यह बेमिसाल लग रहा है।’

57

सनी लियोनी की बात पर उर्फी ने कहा, ‘मुझे दूसरों से अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। मेरा अपना एक ड्रेसिंग स्टाइल है। आप मुझसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन मेरे ऑउटफिट से नहीं, क्योंकि यह हमेशा दूसरों की सोच से आगे होते हैं।’

58

शो के होस्ट टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अक्सर शो के कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं। इस बार भी उन्होंने उर्फी को देखकर कुछ ऐसा ही किया। उर्फी की ड्रेस पर बने हंस को देखकर होस्ट अर्जुन बिजलानी गाना गाने लगे। उन्होंने मजाक करते हुए ‘चलो इश्क लड़ाए’ गाना गा दिया। दरअसल, उनका इशारा शो के कंटेस्टेंट कशिश ठाकुर की तरफ था, क्योंकि कशिश और उर्फी को शो में रोमांटिक पल बिताते हुए देखा गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img